शशि कपूर के मौत की खबर सुनते ही बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ उनके घर पहुंचे बिग बी
रुपहले पर्दे पर अपनी रुमानी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाले दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार शाम निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. ये खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सभी बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया तो वहीं अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ उनके घर पहुंचे.
ऐश्वर्या राय भी पहुंचीं.
उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई हैं.
(Photos: Manav Mangalani)
मिली खबर के मुताबिक, शशि कपूर का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. लेकिन ये भी तय नहीं हुआ हैं की उनका अंतिम संस्कार कहां होगा.
कल जैसे ही बिग बी को ये दुखद खबर मिली वो पूरे परिवार के साथ उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे.
अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर को याद करते हुए ब्लॉग भी लिखा है. उन्होंने बताया है कि शशि कपूर उन्हें बबुआ कहकर बुलाते थे. अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर से जुड़ी कई यादें साझा की है.
बता दें कि शशि कपूर को पिछले कुछ सालों से वो किडनी से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे. काफी समय से उनका इलाज चल रहा था.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने साथ-साथ 'दीवार', 'नमक हलाल', 'सिलसिला', 'सुहाग' और 'त्रिशूल' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
काम के अलावा भी शशि कूपर के साथ बिग बी के परिवार का कनेक्शन है. शशि कपूर और जेनिफर के सबसे बड़े बेटे हैं अभिनेता कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन की भांजी नैना बच्चन से साल 2015 में शादी रचाई थी.