Photos: ब्रेक अप की खबरों के बीच कार्तिक आर्यन के साथ स्पॉट हुई सारा अली खान, लेकिन...
बॉलीवुड स्टार्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लेकर पिछले कुछ समय ब्रेक अप की खबरों आ रही हैं. इसी बीच ये दोनों एक बार फिर से स्पॉट हुए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
दोनों के फैंस इस जोड़ी को 'सार्तिक' टाइटल दिया हुआ है. (Photo Credit: Manav Manglani)
सारा और कार्तिक की जोड़ी फिल्मी परदे पर साथ दिखने से पहले ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दरअसल इस दौरान दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' के लिए डबिंग स्टूडियों पहुंचे थे लेकिम एक साथ नहीं बल्कि अलग अलग. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं कार्तिक आर्यन भी इस दौरान कैजुअल लुक में दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
सारा अली खान इस दौरान व्हाइट सूट में काफी सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है दोनों फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं और रिलेशनशिप से दूर ही रहना चाहते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
पहले जहां ये दोनों अक्सर ही साथ में घूमते और मस्ती करते स्पॉट किए जाते थे वहीं अब एक इवेंट और एक ही स्टूडियों में साथ होते भी दोनों एक दूसरे से दूर ही रहना पसंद करते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में दोनों के ब्रेक अप की खबरों को ज्यादा हवा मिल रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि इस दौरान सारा और कार्तिक साथ होते हुए भी साथ नहीं थे. (Photo Credit: Manav Manglani)