सनी लियोनी ने अमीषा पटेल और खास दोस्तों संग की पार्टी, देखें तस्वीरें
कल शाम बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने साथ में पार्टी की. इस पार्टी में इन दोनों अभिनेत्रियों के करीबी दोस्त शामिल हुए. देखिए तस्वीरें
दोस्तों के साथ सनी लियोनी (Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
सनी लियोनी ने लिखा कि उन्हें इस पार्टी में खूब मजा आया. (Photo: Instagram)
बाद में इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. (Photo: Instagram)
सनी ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं. डेनियल भी ब्लैक ड्रेस में ही नजर आए. (Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी में सनी लियोनी अपने हसबैंड डेनियल के पहुंची. (Photo: Manav Mangalani)
सनी लियोनी अगले हफ्ते फिल्म 'रईस' में नजर आने वाली हैं. (Photo: Manav Mangalani)
इस फिल्म को लेकर सनी लियोनी काफी उत्साहित हैं. (Photo: Manav Mangalani)
'रईस' में सनी लियोनी पर फिल्माया गया गाना 'लैला मैं लैला' को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo: Manav Mangalani)