Spotted: तीनों बच्चों के साथ नज़र आईं सनी लियोनी, एयरपोर्ट पर मां के साथ दिखा आलिया का स्वैग, देखें तस्वीरें
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी आज मुंबई में दिखीं. ऐसी खबरें हैं कि शनाया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
आज आलिया भट्ट, वरुण धवन से लेकर सनी लियोनी तक कई बड़े सितारे मुंबई में स्पॉट किए गए. आपको दिखाते हैं तस्वीरें
अभिनेत्री आलिया भट्ट आज एयरपोर्ट पर मां सोनी राजदान के साथ नज़र आईं.
टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी आज अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं.
(Photos: Manav Mangalani)
आजकल अक्सर ही सनी अपने बच्चों के साथ नज़र आती हैं.
सनी लियोनी की ये तस्वीर आज लोगों को काफी पसंद आ रही है. सनी आज मुंबई में अपने तीनों बच्चों के साथ नज़र आईं.
एक बेटे को सनी गोद में ली हुई थीं तो दूसरे बेटे को नैनी ने गोद में संभाल रखा था. वहीं बेटी निशा उनका हाथ पकड़े नज़र आईं.
वरुण धवन भी आज पूरे स्वैग में दिखे. इन दिनों वरुण डांस की रिहर्सल में काफी समय बिता रहे हैं.