अपनी फिल्म देखने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे सलमान, अक्षय-मौनी सहित कई बड़े सितारे भी आए नज़र
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर ज़िदा है' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई के यशराज स्टुडियों में रखी गई जिसमें खुद सलमान खान गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ पहुंचे. इसके अलावा इस स्क्रीनिंग पर अक्षय कुमार, संगीता बिजलानी, मौनी रॉय और डेजी शाह जैसे कई सितारे पहुंचे. देखें तस्वीरें
सलमान खान कुछ इस अंदाज में कैमरे में कैद हुए.
सोहेल खान भाई की इस फिल्म को कैसे मिस करते.
सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नज़र आईं.
सलमान की ये फिल्म देखने अक्षय कुमार भी पहुंचे.
आयुष्मान खुराना भी पहुंचे.
अरबाज खान भी पहुंचे.
खान परिवार के बच्चे भी इस फिल्म को देखने पहुंचे.
आयुष भी यहां नज़र आए. आयुष को सलमान खान ही बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे वत्सल सेठ और इशिता दत्ता भी साथ में फिल्म देखने पहुंचे.
'रेस 3' में सलमान की को-स्टार डेजी शाह भी फिल्म देखने पहुंची.
मौनी रॉय भी ये फिल्म देखने पहुंची. मौनी जल्द ही अक्षय के साथ फिल्म गोल्ड में नज़र आने वाली हैं.
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी यहां नज़र आईं.