देसी स्वैग में 'मिशन मंगल' को प्रमोट करती दिखीं तापसी पन्नू, साथ में अक्षय कुमार भी आए नजर
जगन शक्ति द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन इन महिला वैज्ञानिकों के किरदार को निभाती दिखेंगी. (सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
अक्षय कुमार इस इवेंट में काफी सिंपल अंदाज में नजर आए. उन्होंने टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई थी.
आपको बता दें कि तापसी की अक्षय के साथ ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले फिल्म 'नाम शबाना' और 'बेबी' में नजर आ चुकी हैं.
वहीं, हेयर की बात करें तो उन्होंने इस लुक के साथ मेसी बन बनाया हुआ था और इसके साथ उन्होंने फ्लावर ईयरिंग्स पहने हुए थे, जो काफी खूबसूरत लग रहे थे.
तापसी पन्नू ने इस साड़ी के साथ एक ब्राउन कलर की ब्रॉड वेस्ट बेल्ट लगाई हुई थी.
वहीं, तापसी पन्नू इस देसी स्वैग में नजर आईं. इस इवेंट में तापसी येलो और लाइट ब्लू रंग की ये खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थी.
तापसी पन्नू के साथ इस इवेंट में अक्षय कुमार भी नजर आए. हालांकि दोनों यहां एक सात पोज करते नजर नहीं आए.
तापसी पन्नू को हाल ही में प्रमोशनल इवेंड में इस अंदाज में स्पॉट किया गया. तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन मंगल' को प्रमोट कर रही हैं.