आकाश-श्लोका की सगाई के बाद रखी गई पार्टी, बेटी अराध्या संग इस खास अंदाज में पहुंची ऐश्वर्या
सभी फोटो (मानव मंगलानी )।
बताते चलें कि अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं. आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है.
आपको बता दें कि आकाश और श्वेता की सगाई दोनों परिवारों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में शनिवार को गोवा के एक फाइव स्टार रेसार्ट में हुईं.
दोनों ही इस पार्टी में एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे और अराध्या के साथ ऐश ने मीडिया के सामने पोज भी किया.
ऐश्वर्या इस पार्टी में ब्लैक गाउन पहने नजर आईं तो वहीं अराध्या पिंक ड्रेस में दिखीं.
इस पार्टी में बॉलीवुड के कई नामी सितारे पहुंचे. इसी क्रम में ऐश्वर्या राय बच्चन भी बेटी अराध्या के साथ इस पार्टी में शिरकत पहुंची.
उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी इस साल दिसंबर में होगी. आकाश की शादी श्लोका मेहता से हो रही है जो कि हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं. बीते शनिवार इन दोनों की सगाई हुई और सोमवार रात परिवार ने अपने कुछ खास दोस्तों के लिए ये पार्टी रखी.