इंगेजमेंट पार्टी में कुछ यूं एक दूजे के साथ नजर आए आकाश और श्लोका, देखें खास तस्वीरें
एबीपी न्यूज | 28 Jun 2018 10:15 PM (IST)
1
आपको बता दें कि ये दोनों 30 जून को आधिकारिक तौर पर एक दूसरे सगाई करेंगे. (सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
2
बता दें कि अंबानी व मेहता परिवार एक दूसरे के अच्छी तरह से परिचित हैं. आकाश व श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़े भी हैं.
3
श्लोका की ड्रेस की सबसे खास बात ये रही कि वो उन्होंने अपने लहंगे को गुजराती स्टाइल में कैरी किया. उन्होंने लहंगे का दुप्पटा पीछे से आगे की ओर पहना था.
4
श्लोका मेहता ने इस फंक्शन के लिए लाइट कलर का लहंगा पहना था और आकाश अंबानी ने उसी के कंट्रास्ट की शेरवानी पहनी थी.
5
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई के लिए एक ग्रैंड पार्टी थ्रो की जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे. इस पार्टी में श्लोका भी बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची.