नोटबंदी: अजय ने कहा, 'देशहित में शिवाय की कमाई की फिक्र नहीं'
500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद हर जगह से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी किया है. नोटबंदी फैसले के ठीक बाद अभिनेता अजय देवगन ने कहा था कि सौ सुनार की, एक लोहार की! आगे जानें, अजय ने अपनी फिल्म शिवाय की कमाई और नोटबंदी को लेकर क्या कहा है?
अजय ने आगे कहा कि मैंने भारत में अपने कई सारे दोस्तों से बात की है. किसी को कोई दिक्कत नहीं है. बुवाई के सीजन में पूरे देश को बीज कंपनियों से समर्थन मिल रहा है.
अब एक बार फिर अजय देवगन ने पीएम के इस फैसले की जमकर तारीफ की है. अजय देवगन ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस तरह के फैसले लेने के लिए साहस का होना बहुत जरूरी है. फैसले को सलाम, यह लंबे वक्त के लिए फायदेमंद है.
अजय ने आगे कहा, 'जब भी चेंज होता है आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मेरे ऑफिस के लोग लाइन में खड़े हैं और सुंदर भविष्य के लिए समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.' आगे जानें, सलमान, शाहरुख, अमिताभ, आमिर, रजनीकांत, दीपिका, शाहिद, करण जौहर, कपिल शर्मा, अरशद वारसी समेत तमाम सितारों ने नोटबंदी पर क्या कहा है?
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि आम आदमी को इससे काफी मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन मुझे यह भी पता है कि यह एक अच्छा कदम है और अंतत: लंबे समय में यह सुखद प्रतीत होने जा रहा है.’’
दीपिका ने इसे एक असाधारण कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगी लेकिन मुझे लगता है कि यह सरकार द्वारा उठाया गया असाधारण कदम है. मैं इसके लिए सरकार को बधाई देना चाहूंगी.’’
करीना ने भी इस नए घटनाक्रम की सराहना की और कहा, ‘‘ यह एक बहुत अच्छा निर्णय है.’’
तापसी पन्नू ने कहा, ‘‘ जाहिर तौर पर लोगों को समस्याएं आएंगी, लेकिन लंबे समय में यह अच्छा निर्णय साबित होगा. यह एक प्रयोग जैसा है.’’
'बिग बॉस' में सलमान खान ने पीएम मोदी के 500-1000 नोट बंद करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि कालेधन पर एक्शन लेने के लिए पीएम मोदी को सैल्यूट. आपको बता दें कि सलमान पीएम मोदी के मुरीद हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वे मोदी के फैसलों की तारीफ करते हैं. आगे जानें, शाहरुख, अमिताभ, आमिर, रजनीकांत, करण जौहर, अजय देवगन, कपिल शर्मा, अरशद वारसी समेत तमाम सितारों ने नोटबंदी पर क्या कहा है?
आमिर खान ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. 'आमिर ने कहा, लोग आज जिसका सामना कर रहे हैं वह समस्या कुछ समय के लिए ही है, भारत के लिए यह बेहद जरूरी है. अगर इस फैसले से मेरे फिल्म पर भी प्रभाव पड़ता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.'
शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, 'दूरदर्शी, बहुत ही स्मार्ट. और राजनीतिक रूप से प्रेरित नहीं. भारतीय अर्थव्यवस्था में यह पॉजिटिव बदलाव लाएगा. साहसिक कदम पीएम मोदी.' आगे जानें अमिताभ, अजय देवगन, कपिल, बिपाशा, समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने क्या-क्या कहा है?
सुनिल ग्रोवर ने ट्वीट किया, हाथ में 1000 का नोट लेकर, 'भईया आपके यहां टीवी नहीं है ना?' भईया- चल भाग!! सबको पता है...रेडियो पर सुन लिया...
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को अंडे खरीदने के लिए उधार लेना पड़ा. अभिनेत्री ने खुद ट्वीट कर इस वाकये के बारे में बताया है. बिपाशा ने ट्वीट कर बताया, 'मुझे अंडे खरीदने के लिए @RockyStarWorld से पैसे उधार लेना पड़ा. वाह! क्या दिन है!' आगे जानें तमाम फिल्मी सितारों ने पुराने 500-1000 के नोट बंद होने पर क्या-क्या कहा है?
कॉमेडियन कलाकार कपिल शर्मा ने लिखा, ‘‘एटीएम मशीनों के बाहर कभी इतनी लंबी कतारें नहीं देखीं. हमें आप पर गर्व है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.’’
सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘‘9/11 जब भी आता है हिला डालता है भाई. इस 9/11 पर कुछ लोग हारेंगे..कई लोग जीतेंगे. निश्चित तौर पर एक शक्तिशाली और बहादुरी भरा फैसला.’’
फिल्मकार करण जौहर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह वास्तव में एक मास्टरस्ट्रोक जैसा कदम है, जिसे नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम के बाहर तक पहुंचाया है.’’ करण जौहर का शुक्रिया अदा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘शुक्रिया करण जौहर, हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए एक ऐसा भारत बनाना है, जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो. हैशटैग इंडिया फाइट्स करप्शन.’’
पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्में करने पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े विवादों के दौरान प्रधानमंत्री को ट्वीट करने वाले अनुराग कश्यप ने भी उनके इस कदम का स्वागत किया है. कश्यप ने लिखा, ‘‘मैंने किसी भी नेता की ओर से अब तक इतना साहसी कदम नहीं देखा. इससे दिल को बहुत दर्द होगा लेकिन वाह-वाह. काले धन को निष्क्रिय बना देने का शानदार तरीका.’’
बिग बी ने लिखा, ‘‘ 2000 रूपये का नया नोट गुलाबी रंग का है....पिंक का असर .’’
रजनीकांत ने ट्विट किया, ‘‘ नरेन्द्र मोदी जी को सलाम . नए भारत का जन्म . जय हिंद .’’
अजय ने कहा, 'इस फैसले के बाद वह आमलोगों को होने वाले कठिनाई से अवगत हैं. मेरी फिल्म (शिवाय) की कमाई भी फैसले की वजह से प्रभावित हुई है. लेकिन देशहित में यह फैसला लोगों को स्वीकार करना चाहिए. मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वे इस फैसले से आतंकित ना हों. 30 दिसंबर तक लोगों के पास वक्त है. जिन्हें पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है वे इंतजार कर सकते हैं.'