'अय्यारी' एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म की रिलीज से पहले कराया है ये sizzling फोटोशूट
ABP News Bureau | 09 Feb 2018 07:04 PM (IST)
1
जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म अय्यारी में नज़र आने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने बहुत ही हॉट फोटोशूट कराया है. (Photo Credit: Maxim India)
2
इस अभिनेत्री की फिल्म अय्यारी इसी महीने 16 तारीख को रिलीज होने वाली है. (Photo Credit: Maxim India)
3
बता दें कि रकुल ने तेलुगू इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं और बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म यारियां से डेब्यू किया था. काफी समय बाद इस अभिनेत्री का ऐसा अंदाज देखने को मिला है. (Photo Credit: Maxim India)
4
साथ ही इस अभिनेत्री के बारे में बहुत ही ऐसी बातें भी जानने को मिलेंगी जो फैंस को अब तक नहीं पता है. (Photo Credit: Maxim India)
5
इस मैगजीन के फरवरी के इश्यू में ये तस्वीरें देखने को मिलेंगी. (Photo Credit: Maxim India)
6
ये फोटोशूट रकुल ने मैक्सिम इंडिया मैगजीन के लिए कराया है. (Photo Credit: Maxim India)