पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं ऐश्वर्या, गोवा में मनाएंगी Birthday
एबीपी न्यूज़ | 01 Nov 2018 01:37 PM (IST)
1
इस दौरान ऐश और अभिषेक दोनों ही बड़े कूल अंदाज में नजर आए. इस दौर जहां अभिषेक बच्चन स्काई ब्लू कलर की स्वैट शर्ट पहने नजर आए.
2
कूल मम्मी पापा की ही तरह आराध्या भी सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए थी. सफेद ड्रेस के साथ अराध्या ने सफेद रंग का एक खूबसरत हेयरबैंड लगाया हुआ था. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
3
वहीं, ऐश्वर्या राय ने सफेद टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहनी थी.
4
ऐश अपने इस खास दिन को अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं. गोवा के लिए रवाना होते हुए ऐश फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर कैप्चर हुईं.
5
ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ गोवा के लिए रवाना हो गई हैं.
6
एश्वर्या राय बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं और इस दिन को और खास मनाने के लिए वो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहती हैं.