IN PICS: कांस में ऐश्वर्या के लिबास ने जीता दिल, मिला ‘बेस्ट ड्रेस्ड ऑफ द वीक’ का अवॉर्ड
कांस में सबसे पहले दीपिका पादुकोण ने अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे. उनके बाद कंगना रनौत ने अपना जादू चलाया.
कांस फिल्म फेस्टिवल में हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर की अभिनेत्रियों का अलग अलग तरह का अंदाज देखने को मिला. किसी ने अपने अजीबो-गरीब लिबास से सबको चौंकाया तो किसी की खूबसूरत ड्रेस को देख लोगों की निगाहें थम गईं. कुछ ऐसा ही नजारा बॉलीवुड अभिनेत्रियों की ओर से भी देखने को मिला.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल कांस के रेड कार्पेट पर पहले दिन माइकल सिंको की बटरफ्लाइ गाउन में नजर आई थीं.
इस बीच अभिनेत्री हुमा कुरैशी को कौन भूल सकता है. उनकी सादगी भरी अदाओं से इस साल का कांस समारोह गुलजार रहा.
इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद खूबसूरत लगीं. (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
यही नहीं ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर दूसरी बार उतरने के लिए Rami Kadi की डिजाइन की हुई ऑफ शोल्डर सिल्वर गाउन का चुनाव किया.
ऐश्वर्या को रेड कार्पेट फैशन अवॉर्ड्स के रीडर्स च्वाइस कैटेगरी में ‘बेस्ट ड्रेस्ड ऑफ द वीक’ के खिताब से सम्मानित किया गया है.
इस ड्रेस के लिए भले ही ऐश्वर्या राय बच्चन को कोई अवॉर्ड न मिला हो लेकिन फैशन जगत ने उनके इस लिबास को भी काफी पसंद किया.
इसके अलावा उन्हें क्रिटिक्स च्वाइस ‘बेस्ट ड्रेस्ड ऑफ द वीक’ के खिताब से भी नवाज़ा गया है.
लेकिन अब इस ड्रेस के लिए ही एश्वर्या राय बच्चन को कांस में बड़ा अवॉर्ड मिला है.
उनके पर्पल रंग के बटरफ्लाइल गाउन की हर ओर चर्चा होने लगी. पूरा सोशल मीडिया उनकी तस्वीरों से पटा नजर आने लगा.
इन सभी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन ने जब कांस के रेड कार्पेट पर अपने कदम रखे तो हर कोई उनको देखता ही रह गया.
इस खबर की एश्वर्या राय बच्चन की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है.