पुलवामा का बदला: अजय देवगन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक बॉलीवुड ने कुछ इस अंदाज में किया एयरफोर्स को सलाम
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने विक्टरी का निशान ट्वीट किया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भारत का झंडा शेयर करते हुए लिखा कि जय हिंद. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सोनाक्षी सिन्हा ने तिरंगे की इमोजी शेयर करते हुए लिखा- जय हिंद. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने लिखा, भारत माता की जय (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सिंगर कैलाश खेर ने लिखा कि नयी दिशा नयी दशा.. नयी रीति नयी नीति.. नए भारत को, सच्चे भारत के सपूतों को शत शत नमन. #ekbharatshreshthbharat. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अनुपम खेर ने लिखा- भारत माता की जय! (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार ने लिखा कि उन्हें आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाले भारतीय वायुसेना पर गर्व है. उन्होंने आगे लिखा, ''अंदर घुस के मारो. अब और चुप नहीं रहना.'' (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
भारत ने आज पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले करके पुलवामा हमले का बदला ले लिया. ये खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारों में खुसी की लहर दौड़ गई. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की है. अजय देवगन ने लिखा कि बेस्ट से अगर टकराओगे तो बाकियों की तरह मिट्टी में मिल जाओगे. (Mess with the best, die like the rest. Salute #IndianAirForce. @narendramodi.) (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने तिरंगे की इमोजी शेयर करते हुए लिखा- नमस्कार करते हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)