Photos: 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ डिनर करने पहुंचे अर्जुन रामपाल, कुछ समय पहले ही टूटा था पत्नी से रिश्ता
अर्जुन और मेहर ने 1998 में शादी की थी और दोनों की दो बेटियां महिका और माइरा हैं. शादी टूटने के बाद दोनों ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भले ही वे अलग हो गए हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर खासकर अपने बच्चों के लिए हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे। दोनों ने कहा कि हम एक परिवार की तरह है. रिश्ते भले ही खत्म हो जाए, लेकिन प्यार खत्म नहीं होता.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और पत्नी मेहर की राहें शादी के 20 साल जुदा हो गई है. दोनों ने इसी साल मई महीने में तलाक लेने का फैसला लिया. हालांकि अभी तलाक पर मुहर लगना बाकी है. कल अर्जुन रामपाल काफी दिनों बाद एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र आए.
(Photos: Manav Mangalani)
इन तस्वीरों में अर्जुन रामपाल तो साफ दिख रहे हैं लेकिन लड़की कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है. (Photo: Manav Mangalani)
लेकिन नताशा के साथ लिंक अप की खबरों को अर्जुन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अफवाह बताया था. (Photo: Manav Mangalani)
कल रात ये तस्वीरें उस वक्त क्लिक की गईं जब अर्जुन रामपाल एक लड़की के साथ डिनर करके मुंबई के रेस्टोरेंट से निकल रहे थे. (Photo: Manav Mangalani)
काफी रात होने की वजह से इन दोनों की साफ तस्वीरें क्लिक नहीं हो पाई. (Photo: Manav Mangalani)
आपको बता दें कि मेहर से तलाकक के बाद अर्जुन का नाम सर्बियन डांसर नताशा स्तांकोविक के साथ भी जुड़ा. (Photo: Manav Mangalani)