In Pics: करीना के बाद करिश्मा कपूर विद फैमिली पहुंची पटौदी पैलेस
ABP News Bureau | 17 Dec 2017 05:15 PM (IST)
1
इस पार्टी में फैमिली और क्लोज फ्रैंड्स के साथ बॉलीवुड के नन्हे मुन्नों के नजर आने की भी उम्मीद है. Photos (Manav Manglani)
2
20 दिसंबर को तैमूर अपना पहला जन्मदिन मनाएंगे और इस दिन को खास बनाने के लिए पटौदी फैमिली कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.
3
करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर क्लिक हुईं.
4
करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा तैमूर एक साल का होने वाला है.
5
शनिवार को करीना कपूर खान और सैफ अली खान पटौदी के लिए निकले और एयरपोर्ट पर क्लिक हुए.
6
सैफ करीना के बाद अब बहन करिश्मा भी अपनी फैमिली के साथ पटौदी के लिए रवाना हो गईं हैं.
7
आपको बता दें करीना और सैफ पटौदी में तैमूर के जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी का आय़ोजन करने की तैयारी में है.