Box Office: पहले दिन 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' में से कौन मार सकती है बाजी?
अगर बात की जाए 2011 से 2015 के बीच के दीवाली रिलीज फिल्मों की तो सभी फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अगर यही ट्रेंड बना रहा तो बेहद ही आसानी से 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
वहीं अजय देवगन स्टारर ‘शिवाय’ को उम्मीद के मुताबिक मॉर्निंग शो में कम ओपनिंग मिली है. फिल्म मॉर्निंग शो में 25 प्रतिशत सीटों पर कब्जा जमा पाई है. भले ही 'शिवाय' को मल्टीप्लेक्सेस में बेहतरीन ओपनिंग नहीं मिली हो लेकिन सिंगल स्क्रीन और छोटे सेंटर पर फिल्म शानदार कर रही है.
फिल्म शिवाय में अजय देवगन और पॉलेंड की अभिनेत्री एरिका कार की जोड़ी है. फिल्म के दमदार एक्शन सीन भी हैं और अजय और एरिका के बीच लव सीन भी.
आज बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं. एक तरफ सिंघम यानि अजय देवगन की ‘शिवाय’ और दूसरी तरफ रणबीर और एश्वर्या की ‘ऐ दिल हैं मुश्किल. बॉलीवुड की ये दो बड़ी फिल्में आज बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकरा रही हैं. दोनों फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं. आगे जानें, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ में से पहले दिन कौन मार सकती है बाजी?
निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अभिनेता रणबीर कपूर, एश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा और फवाद खान हैं. फिल्म में अभिनेत्री एश्वर्या राय के साथ रणबीर कपूर की हॉट कैमेस्ट्री दिखाई गई है.
फिल्मी वेबसाइट koimoi के मुताबिक, रणबीर-ऐश्वर्या-अनुष्का स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ मॉर्निंग शो में 35 से 40 प्रतिशत सीटों पर कब्जा जमा पाई है. यह आंकड़ा पूरे देश भर के मल्टीप्लेक्स का है. कहीं-कहीं फिल्म को 50 प्रतिशत तक की बेहतरीन ओपनिंग मिली है.
फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज से पहले काफी विवादों में रही है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान हैं और राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस उनका विरोध कर रही थी. फिल्म की रिलीज पर संकट कुछ दिन पहले ही छंटा है.
दोनों फिल्मों की कमाई की शुरुआती रुझान जो भी हो लेकिन आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' बढ़िया करेगी.
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है. आगे जानें, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ में से पहले दिन कौन मार सकती है बाजी?