ब्रूना अब्दुल्लाह ने किया खुलासा 5 महीने से हैं प्रेग्नेट, शादी से पहले देंगी बच्चे को जन्म
ब्रूना 'ग्रैंड मस्ती', 'देसी बॉयज' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. (सभी तस्वीरें - @brunaabdullah)
आपको बता दें कि ब्रूना एक सुपरमॉडल तो हैं ही साथ ही वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
ब्रूना ने कहा कि मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट्स थे जिसके चलते मैं पहले उन पर फोकस कर रही थी.
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि इतने दिनों तक उन्होंने इस खबर को छुपाकर क्यों रखा तो इस पर ब्रूना ने कहा कि ये उन्होंने जानबूझकर नहीं किया.
उन्होंने कहा कि आने वाले बच्चे की खबर से पूरा परिवार काफी खुश है. उन्होंने कहा कि मेरी मम्मी का तो हमेशा से ये सपना था कि मैं कब मां बनूंगी.
ब्रूना ने बताया कि वो 5 महीने से प्रेग्नेंट और उनके पेट में पल रहा बच्चा 22 हफ्तों का हो चुका है. उनका कहना है कि उनका बच्चा स्वस्थ है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग शादी के बाद भी एक दूसरे के साथ खुश नहीं रहते और कुछ तो इसी शादी की वजह से एक दूसरे को धोखा देते हैं.
शादी से पहले बच्चे को जन्म देने जा रही ब्रूना ने कहा कि शादी सिर्फ एक काजग का टुकड़ा है. ये जो लोगों को जोड़ नहीं सकता.
ब्रूना अब्दुल्लाह शादी से पहले ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले ही अपने ब्रिटिश बॉयफ्रेंड Allan Fraser से सगाई की थी.
एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह जल्द मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्रेंसी का खुलासा एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के जरिए किया.