सपना चौधरी ने अभय देओल के साथ शुरू की फिल्म की शूटिंग, देखें On Location तस्वीरें
ABP News Bureau | 09 Dec 2017 10:52 AM (IST)
1
अभय देओल और सपना दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
2
यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.
3
कल शूटिंग के दौरान इन दोनों की कुछ इस कूल अंदाज में क्लिक किया गया
4
ये एक लव स्टोरी है जिसमें सपना के अलावा पत्रलेखा भी नज़र आएंगी.
5
इस फिल्म में अभिनेता अभय देओल के साथ सपना चौधरी नज़र आने वाली हैं.
6
'नानू की जानू' को इनबॉक्स पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है.
7
(Photos: Fotocorp)
8
बिग बॉस के हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के फैंस के लिए अच्छी खबर है. बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अब ये डांसर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
9
इस फिल्म का नाम 'नानू की जानू' है.
10
इस फिल्म का डायरेक्शन फराज हैदर कर रहे हैं.
11
सपना की शूटिंग के सेट से ऑन लोकेशन तस्वीरें एबीपी न्यूज़ के पास हैं जो हम आपको दिखा रहे हैं.