PHOTOS: आमिर खान की बेटी ने कराया हॉट फोटोशूट, बोल्डनेस के मामले में रह जाएंगी बॉलीवुड अभिनेत्रियां पीछे
इरा की ऐसी खास तस्वीरें देखने के बाद फैंस को बतौर एक्ट्रेस उनके बॉलीवुड डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
इन तस्वीरों में आप इरा को उनकी दोस्तों के साथ बिकिनी में देख सकते हैं. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
मिशाल के साथ इरा आए दिन मस्ती करते तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
इसके साथ ही इरा को अपनी दोस्तों के साथ घूमना भी काफी पसंद है. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इरा के ग्लैमरस फोटोशूट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
बता दें कि इरा ने खुद खुलासा किया था कि वो म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अक्सर ही खुद से जुड़े अप्डेट्स तस्वीरों के जरिए शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
इरा खान की उम्र 22 साल हैं. हालांकि उनकी ऐसी बोल्ड तस्वीरें और कॉन्फीडेंस देखने के बाद उनकी उम्र इससे कहीं ज्यादा लगती है. (Photo Credit: @khan.ira Instagram)
लाल रंग के इस अतरंगी लिबास में और हाथों में जाम की गिलास लिए इरा का ये बोल्ड अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.(Photo Credit: @khan.ira Instagram)