बेटे का प्ले देखने परिवार के साथ पहुंचे आमिर खान, फातिमा भी थी मौजूद, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 21 Aug 2017 11:44 AM (IST)
1
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कल मुंबई में अपने परिवार के साथ स्पॉट हुए. उनके साथ अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी मौजूद थीं.
2
जुनैद खुद कार ड्राइव कर रहे थे जिसमें आगे की सीट पर आमिर खान और पीछे किरन राव और फातिमा बैठे दिखे.
3
बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में फातिमा और आमिर साथ नज़र आने वाले हैं.
4
(Photos: Manav Mangalani)
5
दरअसल आमिर खान के बेटे जुनैद का कल मुंबई के एक थियेटर में नाटक का मंचन होना था जिससे जुनैद एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं.
6
बेटे के प्ले को देखने ही आमिर खान पत्नी किरन राव और फातिमा सना शेख के साथ पहुंचे.
7
ईरा ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
8
जब ईरा थियेटर से बाहर निकल रही थीं उसी दौरान उन्हें क्लिक किया गया.
9
इस दौरान आमिर खान की बेटी ईरा भी मौजूद थीं.