‘ओम शांति ओम’ के 10 साल पूरे, फराह ने शेयर की हैं Throwback तस्वीरें, देखें
इसके साथ ही फराह खान ने शांति प्रिया के रोल में दीपिका पादुकोण के फोटोशूट की पहली तस्वीर भी पोस्ट की. आपको बता दें कि दीपिका ने इस फिल्म से बॉलीवुड के सफर की शुरूआत की थी.
इस पर जवाब देते हुए शाहरूख ने कहा, ‘‘जैसा कि मैं पहले कह चुका हूं कि (यह फिल्म) किसी और के लिए नहीं, बल्कि तुम्हारे लिए की. जैसे कि टॉम क्रूज ने कहा कि तुम मेरा शोषण करती हो.’’
फराह खान ने शाहरूख की एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘शाहरूख खान अपनी शर्ट उतारने और करोड़ों लोगों को खुशी देने के लिए शुक्रिया.''
(Photos: Instagram)
ये तस्वीर फराह ने श्रेयस तलपड़े के लिए शेयर की है.
इस तस्वीर के साथ फराह ने लिखा है कि अर्जुन रामपाल इस ओल्ड लुक में भी हैंडसम लग रहे थे.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए फराह ने विशाल डडलानी को यादगार म्यूजिक देने के लिए थैंक्यू कहा है.
आज फराह खान ने इस फिल्म के शूटिंग के दौरान की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा, ''मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ‘ओम शांति ओम’ को 10 साल पूरे हो गए. ऐसा लगता कि यह कल की बात थी.’’
सुपरस्टार शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आज डायरेक्टर फराह खान और शाहरूख खान ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.