बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे अरबाज़ खान, IPL सट्टेबाज़ी केस के बाद पहली बार आए सामने
गौरतलब है कि सट्टेबाज़ी मामले में अरबाज खान ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कुबूल किया और साथ ही ये भी बताया था कि वो बुकी सोनू जालान को पिछले 5 साल से जानते थे और वो करीब पौने तीन करोड़ हारे भी थे.
आपको बता दें कि इस इफ्तार पार्टी में सलमान खान और सोहेल खान भी शामिल हुए थे, लेकिन सभी लोग अलग अलग पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जब अरबाज़ इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद पापाराजी को तस्वीरों के लिए पोज़ भी दिए. . (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अरबाज़ खान ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस इफ्तार पार्टी में अरबाज़ खान अपने पिता और मशहूर लेखक सलीम खान के साथ पहुंचे थे. . (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दरअसल आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप लगने और पुलिस के सामने अपने गुनाह कुबूल करने के बाद अरबाज़ पहली बार मीडिया के सामने आए. . (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मुंबई में बीते रोज़ राजनेता बाबा सिद्दीकी ने एक ग्रैंड इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमंं पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा. बाबा सिद्दीकी की इस इफ्तार पार्टी में सलमान के भाई अरबाज़ खान भी नज़र आए. . (तस्वीर: मानव मंगलानी)