ICC T20 वर्ल्ड कप विराट की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी. टीम और कप्तान दोनों का एलान बीसीसीआई ने कर दिया है, लेकिन 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के बाद सफेद गेंद की क्रिकेट में टीम इंडिया का निजाम बदलने की चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स और बोर्ड के सूत्रों की माने तो वर्ल्ड कप के बाद विराट लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप सकते हैं. टेस्ट की कप्तानी अपने पास रख सकते हैं. 

Continues below advertisement

आईपीएल में रोहित ने पांच बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया है और इस फॉर्मेट में उन्हें विराट से बेहतर कप्तान माना जाता है. वैसे भी विराट अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार भी खिताब नहीं जीता पाए हैं. लंबे समय से मांग उठ रही थी कि टी-20 की कप्तानी रोहित को सौंप देना चाहिए. 

लेकिन विराट का फॉर्म बैटिंग और कप्तानी दोनों में शानदार था. इसलिए कप्तानी में बदलाव नहीं हुआ लेकिन 2019 से विराट का फॉर्म उनके रुतबे के हिसाब से नहीं है. इसलिए बोर्ड भी उन पर से कप्तानी का अतिरिक्त दबाव हटाना चाह रहा है. 

Continues below advertisement

नवंबर 2019 से विराट का प्रदर्शन 

फॉर्मेट मैच 100 50 औसत करियर औसत
टेस्ट 13 1 5 31.77 51.08 
वनडे 15 0 8 43.26 59.07
टी20 18 0 6 64.45 52.65

हालांकि फटाफट क्रिकेट में विराट के बल्ले से शतक भले ही नहीं निकला हो लेकिन टीम इंडिया के जीत के रथ को लगातार हांक रहे हैं. और बतौर कप्तान लिमिटेड ओवर में उनका रिकॉर्ड शानदार है.

विराट बतौर कप्तान 

फॉर्मेट  मैच जीत हार जीत प्रतिशत
वनडे 95 65 27 70.43%
टी20 45 27 14 64.44%

रोहित को कमान, पूरा होगा अरमान रोहित लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की 2013 से कप्तानी कर रहे हैं. विराट की अनुपस्थिति में उन्होंने वनडे और टी-20 कप्तानी की है और जीत केसिलसिले को बरकरार रखा है. 

रोहित बतौर कप्तान 

फॉर्मेट       मैच जीत हार
वनडे 10 8 2
टी20 19 15 4

ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी में बदलाव को लेकर बोर्ड, विराट और रोहित में कई बार बातचीत हो चुकी है और विराट भी प्रिंसिपली इसके लिए तैयार हैं. अब देखना ये है कि विराट अगर लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ते हैं तो रोहित के हाथों क्या एक विश्व विजेता टीम की कमान सौंपेंगे?

ये भी पढ़ें-क्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया की लीडरशिप? जानें विराट की जगह कौन होगा लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तान