Collegium System: जजों की नियुक्ति पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. शीर्ष अदालत ने सोमवार (28 नवंबर) को कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना था. शायद सरकार नाराज़ है कि NJAC संवैधानिक टेस्ट पास नहीं कर पाया. रिजिजू ने कहा था कि कॉलेजियम नहीं कह सकता कि सरकार उसकी तरफ से भेजा हर नाम तुरंत मंजूर करे. फिर तो उन्हें खुद नियुक्ति कर लेनी चाहिए.


सुप्रीम कोर्ट में कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद जजों की नियुक्ति में देरी के मसले पर सुनवाई चल रही थी. यह सुनवाई अब 8 दिसंबर को होगी. अटॉर्नी जनरल कॉलेजियम सिफारिश की लंबित फाइलों पर सरकार की तरफ से जवाब देंगे.