India's First Aston Martin DB12: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने कार कलेक्शन में एक और गाड़ी को शामिल कर लिया है. दीपिंदर गोयल ने इस बार Aston Martin DB12 कार को खरीदा है. यह भारत की पहली Aston Martin DB12 कार है. ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने साल 2023 के सितंबर महीने में इस मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. अब ये कार दीपिंदर गोयल के कलेक्शन में शामिल हो गई है.


Aston Martin DB12 की कीमत


दीपिंदर गोयल इससे पहले Lamborghini Urus, the Porsche 911 Turbo S और फरारी रोमा भी अपने कलेक्शन में  जोड़ चुके हैं. अब खाने की डिलीवरी के मशहूर ब्रांड के सीईओ ने एस्टॉन मार्टिन डी बी 12 भी खरीद ली है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 4.59 करोड़ रुपये है. करीब साढ़े चार करोड़ की गाड़ी खरीदकर दीपिंदर गोयल ने कई एलीट लोगों को पीछे छोड़ दिया है.






एस्टॉन मार्टिन डी बी 12 के फीचर्स


Aston Martin DB12 के इस मॉडल में 21 इंच के डायमंड कट ए़लॉय व्हील्स लगे हैं. दीपिंदर गोयल की ये कार ग्रीनिश शेड में आई है. DB 11 से DB 12 में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें थ्री-पीस DRL हेडलैंप सेट-अप लगाया गया है. इसके GT स्टांस को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसके एक्सटीरियर बॉडी पैनल्स को री-डिजाइन किया गया है. साथ ही न्यू फ्रंट बंपर भी गाड़ी में लगाया गया है.


एलीट क्लब कार की स्पीड


एस्टॉन मार्टिन डी बी 12, केवल 3.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच जाती है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है. एस्टॉन मार्टिन के मुताबिक, डी बी12 को कंफर्टेबल हाईवे क्रूजर और परफेक्ट कैनयोन क्रूजर दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Top SUVs in India: भारतीय ग्राहक हुए SUV के दीवाने, सबसे ज्यादा पसंद आ रहीं ये 5 कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI