Yamaha Bikes in India: यामाहा 2024 में भारत में 2 लाख से कम कीमत वाली कई बाइक पेश करती है. इनमें 149cc इंजन वाली फीचर-पैक FZ-X, मस्कुलर FZ FI V3 और 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली स्पोर्टी R15 V4 शामिल हैं. सभी में बेहतरीन परफॉरमेंस और माइलेज मिलती है, जो उन्हें अपनी-अपनी कैटेगरी में मजबूत दावेदार बनाता है.


2 लाख से कम कीमत वाली यामाहा बाइक


यामाहा भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है, जो ऐसी मोटरसाइकिलें बनाने के लिए जानी जाती है, जिनमें परफॉरमेंस, स्टाइल और विश्वसनीयता का मिश्रण होता है. यह कंपनी देश में 2 लाख से कम प्राइस सेगमेंट में कुछ पॉपुलर प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है. जो लोग यामाहा बाइक को पसंद करते हैं, उनके लिए कंपनी के पास इस बजट में कई ऑप्शन मौजूद हैं. तो चलिए यहां जानते हैं भारत में 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली कुछ बेहतरीन यामाहा बाइक के बारे में.


यामाहा FZ-X


यामाहा FZ-X में नियो-रेट्रो डिजाइन बाइक है, जिसमें टियरड्रॉप के आकार का फ़्यूल टैंक और गोलाकार एलईडी हेडलैम्प है. मोटरसाइकिल में 149cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो 12.4PS की अधिकतम पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यामाहा FZ-X का दावा है कि यह बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टक-एंड-रोल सीट डिजाइन, नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल-चैनल ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स हैं.



FZ-X के मुख्य तौर पर होंडा CB350RS और रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 से मुकाबला होता है. कीमत की बात करें तो यह मोटरसाइकिल भारत में 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली मुख्य यामाहा बाइकों में से एक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये से शुरू होती है.


यामाहा FZ FI V3


यामाहा FZ FI V3 में मस्कुलर डिजाइन मिलता है और यह एक एग्रेसिव अपील देता है. इस मोटरसाइकिल में एक 149cc इंजन मिलता है, जो 12.4PS की मैक्सिमम पॉवर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 49.31 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया गया है. यामाहा FZ F1 V3 ABS, नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स के साथ आती है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है और इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और बजाज पल्सर 150 से होता है.



यामाहा R15 V4


यामाहा R15 V4 एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल है, जो यामाहा की R सीरीज के डिज़ाइन से प्रभावित है. R15 V4 में VVA तकनीक वाला 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 18.4PS की अधिकतम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें लगभग 45 kmpl की माइलेज मिलती है. मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल-चैनल ABS और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएँ हैं. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये से शुरू होती है. इस बाइक का मुकाबला यामाहा R15 V4 सुजुकी जिक्सर SF और केटीएम RC 125 जैसी बाइक से होता है.



यह भी पढ़ें -


अप्रैल 2024 में इन 5 SUV की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, टाटा की ये कार दूसरी बार बनी नंबर-1


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI