Xiaomi EV Cars: चीन की टेक जायंट शाओमी अब सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है. कंपनी ने चीन में SU7 और YU7 जैसे जबरदस्त फीचर्स वाली ईवी लॉन्च की हैं, और अब वह 2027 से चीन के बाहर भी अपनी कारों को बेचने की प्लानिंग कर रही है.
Xiaomi के CEO लेई जून ने हाल ही में एक लाइवस्ट्रीम के दौरान जानकारी दी कि कंपनी अभी अपने घरेलू बाजार पर ध्यान दे रही है क्योंकि उन्हें SU7 और YU7 के लिए भारी ऑर्डर मिल रहे हैं. हालांकि, 2027 से Xiaomi अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इन कारों को बेचने की तैयारी करेगा.
भारत में पहले ही हो चुका है SU7 का प्रदर्शन
बेंगलुरु में जुलाई 2024 में आयोजित एक कार्यक्रम में Xiaomi ने पहली बार SU7 को भारत में शोकेस किया था. इसे देखने के बाद भारत में इसके लॉन्च को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 800 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसमें 16.1 इंच की 3K टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 56 इंच का हेड-अप डिस्प्ले (HUD), एडैप्टिव एयर सस्पेंशन, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं.
तीन मिनट में दो लाख बुकिंग हुई Xiaomi YU7
वहीं, Xiaomi की दूसरी इलेक्ट्रिक कार YU7 ने लॉन्च के साथ ही चीन में जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल की है. लॉन्च के सिर्फ तीन मिनट के अंदर इसकी दो लाख यूनिट्स की बुकिंग हो गई. YU7 की खास बात यह है कि यह 835 किलोमीटर तक की रेंज देती है, ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस है, LED हेडलाइट्स और फ्लश डोर हैंडल्स के साथ आती है. इसमें तीन मिनी स्क्रीन, डुअल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 25-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और 678 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो इसे लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.
क्या भारत में लॉन्च होगी Xiaomi की EV?
Xiaomi ने अब तक SU7 और YU7 के भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी के CEO Lei Jun ने हाल ही में कहा कि Xiaomi 2027 से चीन के बाहर अपने EV प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने की तैयारी कर रही है. SU7 को भारत में शोकेस किया जा चुका है, जिससे यह उम्मीद और भी बढ़ जाती है कि Xiaomi भारत को अपने ग्लोबल EV मार्केट का हिस्सा बना सकता है.
भारत में किससे होगा मुकाबला?
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और सरकार भी ईवी को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में Xiaomi के लिए भारतीय बाजार एक बड़ा और फायदेमंद अवसर बन सकता है. अगर Xiaomi भारत में SU7 या YU7 लॉन्च करता है, तो उसे Tata Motors, Mahindra, Hyundai, MG Motors, BYD, VinFast और Tesla जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिले सकती है.
ये भी पढ़ें: TVS iQube Electric Scooter का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें रेंज, फीचर्स और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI