SUVs Comparision: कर्व की एंट्री ऐसे समय हुई है, जब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पहले से ही कॉम्पिटिशन से खचाखच भरा हुआ है, खासकर जब से दो सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, सेल्टोस और क्रेटा को फेसलिफ्ट रूप मिला है. अब कर्व के आने से प्रतिस्पर्धा में और भी बढ़ोतरी हो जाएगी और ग्राहकों के लिए ज्यादा ऑप्शन सामने आएंगे. 


कौन सबसे बड़ी है?


सभी एसयूवी 4 मीटर से ऊपर हैं, जबकि कर्व की लंबाई 4308 mm, क्रेटा की 4330 mm, और सेल्टोस की 4365 mm है. चौड़ाई की बात करें तो, कर्व 1810 mm जबकि क्रेटा और सेल्टोस क्रमशः 1790 mm और 1800 mm हैं. व्हीलबेस भी जरुरी है, जोकि कर्व में 2560 mm जबकि क्रेटा और सेल्टोस दोनों में 2610 mm का मौजूद है.




पॉवरट्रेन कितना है?


कर्व में 1.5 लीटर डीजल होगा जो इस सेगमेंट में बेस्ट है, जबकि क्रेटा और सेल्टोस में भी 1.5 लीटर डीजल ही है. कर्व डीजल में 115bh की पावर के साथ 260Nm का टॉर्क है. वहीं क्रेटा और सेल्टोस दोनों 115bhp और 250Nm का टॉर्क आउटपुट जेनरेट करते हैं. टाटा ने कर्व पर केवल 6-स्पीड मैनुअल की जानकारी दी है, जबकि एक AMT भी दिया जा सकता है, जबकि क्रेटा और सेल्टोस डीजल में 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर के साथ उपलब्ध हैं. 




फीचर्स में क्या है?


टाटा ने कर्व की पूरी फीचर लिस्ट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन नेक्सन को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि, कर्व भी अच्छी तरह से फीचर्स से लैस होगी. यानि इसमें सनरूफ, डिजिटल डायल, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे बेसिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें एक प्रीमियम 8 स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा और यह प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ, क्रेटा और सेल्टोस से मेल खाएगा. हालांकि, नई क्रेटा और सेल्टोस को डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS मिलने के साथ, यह देखना बाकी है. कि क्या कर्व को भी यह दिया जायेगा. 




यह भी पढ़ें- 


अगले 5 सालों में नंबर 1 ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा भारत- नितिन गडकरी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI