Car Safety Rating: कार निर्माता कंपनियां दिवाली पर अपनी-अपनी कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर कर रहीं हैं. अगर आप भी इस त्यौहार पर अपने घर में कार लाने की सोच रहें हैं, तो सेफ्टी फीचर को जरूर ध्यान में रखियेगा. ताकि आप निश्चिंत होकर अपने परिवार के साथ कहीं यात्रा कर सकें. हम आपको कुछ सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. शायद आपको उनमें से कोई पसंद आ जाये.


सेफ्टी रेटिंग ?


सबसे जरूरी चीज ये जानना होता है कि कार को सेफ्टी रेटिंग कैसे दी जाती है? NCAP यानि New Car Assessment Programmes, इसे ब्रिटेन की एक संस्था द्वारा किया जाता है. जब भी कंपनी कोई नई कार बनाती है, तो वह अपनी कार का सेफ्टी टेस्ट करवाती है (हालांकि यह कंपल्सरी नहीं है). टेस्ट के दौरान कार में 4-5 इंसान की डमी को रखा जाता है. जिसमें बच्चे भी होते हैं और इसकी टक्कर एक हार्ड वस्तु से कराई जाती है. उसके बाद कार के फीचर्स का रिस्पांस चेक किया जाता है कि किस के फीचर ने कितना काम किया है.


5-स्टार रेटिंग कार


ग्लोबल NCAP ने अक्टूबर की सेफ कारों की जो लिस्ट दी है उसमें 32 कारों में से केवल 7 मॉडल को ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी गयी है. रेटिंग मिलने वाली कारों में फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, टाटा पंच, महिंद्रा XUV300, टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV700 जैसी करें शामिल हैं. ये रेटिंग पूरी कार को गयी है और इसके अलग-अलग फीचर्स की रेटिंग अलग है. इन कारों में फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक कारों को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-5 स्टार रेटिंग दी गयी है.


4-स्टार सेफ्टी रेटिंग


NCAP कार क्रैश टेस्ट से गुजरने वालीं 32 कारों में से 12 मॉडल को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी है इन कारों में होंडा, टोयोटा, महिंद्रा, वॉक्सवैगन, मारुति, टाटा, रेनो, निसान जैसी कंपनियों की कारें हैं. कारों को सेफ्टी रेटिंग, अडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट के तय मानकों के हिसाब से अलग-अलग स्कोर दिया गया है. ये रेटिंग एडल्ट सेफ्टी के हिसाब से हैं.


यह भी पढ़ें- 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 1 लाख रुपये का डिस्काउंट, ये कार खरीदें और पेट्रोल से छुटकारा पाएं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI