Volvo XC90 Facelift Price: वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. नए अपडेट के साथ ये कार पहले से भी ज्यादा महंगी हो गई है. इस गाड़ी के डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी में बदलाव देखा जा सकता है. वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.03 करोड़ रुपये है, जो कि इसके पिछले मॉडल की तुलना में दो लाख रुपये ज्यादा है.

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का डिजाइन

वोल्वो XC90 एसयूवी का आकार पहले की तरह ही है. लेकिन ऑटोमेकर्स ने इस फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर को रीडिजाइन किया है, जो कि ऑल-इलेक्ट्रिक वोल्वो EX90 की तरह है. इस लग्जरी कार में डायगोनल स्लॉट्स के साथ नई ग्रिल लगाई गई है. इस गाड़ी में स्लिम Thor हैमर हेडलाइट्स लगी हैं. इसके बंपर को भी रीफ्रेश किया गया है. वहीं इस कार में डार्कर टेललैम्प्स और नए अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल भी किया गया है. एयर सस्पेंशन के जरिए इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 238 mm से बढ़ाकर 267 mm कर दिया गया है.

Volvo की कार में पैनोरमिक सनरूफ

नई वोल्वो XC90 के इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है. इस गाड़ी के अपहोल्स्ट्रे में रीसाइकिल मैटेरियल लगाया गया है. XC90 के इस नए मॉडल में बड़ी 11.2-इंच की टचस्क्रीन लगी है, जो कि गूगल बेस्ड सॉफ्टवेयर के जरिए काम करती है. वोल्वो की इस नई कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, मेमोरी सीट्स और एयर प्यूरिफायर का फीचर दिया गया है.

वोल्वो XC90 की पावर और परफॉर्मेंस

वोल्वो XC90 के फीचर्स में अपडेट करने के अलावा इसके इंजन के में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस गाड़ी में पहले की तरह 2.0-लीटर माइल्ड-हाईब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. वोल्वो की कार में लगे इस इंजन से 250 hp की पावर मिलती है और 360 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार ऑल-व्हील ड्राइव मोड पर काम करती है, जिससे ट्रांसमिशन इस गाड़ी के इंजन की पावर चारों पहियों को भेजता है. वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट 7.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें

Maruti Swift या Tata Punch, कीमत और फीचर्स में कौन सी कार है बेस्ट, किसे खरीदने में है आपका फायदा?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI