Tiguan Rline Vs Skoda kodiaq Suv: अगर आप बड़ी और स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं, तो टिगुआन R-Line और स्कोडा कोडियाक दोनों आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. दोनों लग्जरी गाड़ियां फीचर्स, परफॉर्मेंस और प्रीमियम लुक्स के मामले में काफी आगे हैं.
दोनों की कीमत 50 लाख रुपये रुपये से कम है और इनमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ AWD और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है. अब सवाल है कि कौन सी SUV ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है? आइए आपको इन दोनों के बीच में फर्क बताते हैं.
डिजाइन और साइज की तुलना
Tiguan R-Line का डिजाइन स्पोर्टी है, जिसमें बोल्ड एलिमेंट्स और आक्रामक फ्रंट फेसिया मिलता है. वहीं, Skoda Kodiaq ज्यादा एलिगेंट और क्लासी दिखती है. साइज की बात करें तो टिगुआन R-Line की लंबाई है 4539mm, जबकि कोडियाक की लंबाई 4758mm है. चौड़ाई दोनों की लगभग बराबर है, लेकिन कोडियाक का व्हीलबेस 2791mm है, जो टिगुआन के 2680mm से ज्यादा है. हालांकि, 176mm के साथ ग्राउंड क्लीयरेंस में टिगुआन आगे है, जबकि कोडियाक में 155mm मिलता है. इसका मतलब है कि टिगुआन ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर चल सकती है.
कौन सी कार ज्यादा पावरफुल है?
दोनों में AWD के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक है, जबकि दोनों का पावर आउटपुट 204bhp और 320Nm है, लेकिन माइलेज में फर्क है. Tiguan R-Line का माइलेज 12.58 kmpl है, जबकि Kodiaq 14.86 kmpl देता है. यानि Kodiaq ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है.
कौन सी कार ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है?
Skoda Kodiaq की कीमत 46.89 लाख रुपये से शुरू होकर 48.69 लाख रुपये तक जाती है, वहीं Volkswagen Tiguan R-Line की कीमत 49 लाख रुपये है. दोनों SUVs प्रीमियम फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन कम्फर्ट देती हैं, लेकिन अगर आप ज्यादा परफॉर्मेंस चाहते हैं और स्पोर्टी लुक्स पसंद करते हैं, तो Tiguan R-Line बेहतर ऑप्शन है. वहीं अगर आप एक फैमिली-फ्रेंडली, फ्यूल-इफिशिएंट और प्रीमियम SUV की तलाश में हैं, तो Skoda Kodiaq ज्यादा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI