Discount on Volkswagen Cars: देशभर में फॉक्सवैगन डीलरशिप अप्रैल 2024 के महीने के लिए कुछ आकर्षक और बड़े बेनिफिट्स की पेशकश कर रहे हैं. इस जर्मन ब्रांड के सभी मॉडल; वर्टस मिडसाइज सेडान, टाइगुन मिडसाइज एसयूवी और टिगुआन एसयूवी छूट के साथ उपलब्ध हैं. जानिए इस महीने नई फॉक्सवैगन की खरीद पर आप कितनी बचत कर सकते हैं.


फॉक्सवैगन टिगुआन पर डिस्काउंट



भारत में फॉक्सवैगन की प्रमुख कार, टिगुआन एसयूवी को इस महीने 2.40 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ खरीदा जा सकता है. MY2023 मॉडल लिए, फॉक्सवैगन डीलर 75,000 रुपये की नकद छूट और 75,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 4 साल का सर्विस पैकेज (90,000 रुपये का) भी दे रहे हैं. जबकि MY2024 मॉडल 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किए जा रहे हैं. टिगुआन में एकमात्र 190hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक और फॉक्सवैगन के 4मोशन सिस्टम के जरिए ऑल व्हील पॉवर सिस्टम से लैस है. 


फॉक्सवैगन टाइगुन पर छूट


फॉक्सवैगन टाइगुन इस महीने 1.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है. इसमें 90,000 रुपये तक की नकद छूट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट लाभ और 20,000 रुपये तक के लॉयल्टी ऑफ़र शामिल है. फॉक्सवैगन डीलर MY2023 और MY2024 कारों पर ये खास लाभ दे रहे हैं, जिसमें जीटी एज ट्रेल जैसे स्पेशल एडिशन शामिल हैं. ताइगुन दो इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें एक 115hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है.



फॉक्सवैगन वर्टस पर डिस्काउंट 


अप्रैल 2024 में महीने फॉक्सवैगन डीलर वर्टस मिडसाइज सेडान पर 1.40 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहे हैं, जिसमें 90,000 रुपये तक की नकद छूट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट बोनस ऑफर शामिल हैं. टाइगुन की तरह, ये ऑफर MY2023 और MY2024 मॉडल और दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं. इस कार का मुकाबला हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होता है.



यह भी पढ़ें -


महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट नहीं; अब XUV 3XO कहिए, नए नाम के साथ आएगी यह अपडेटेड SUV


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI