Mahindra XUV 300 Facelift: महिंद्रा ने अपनी XUV300 फेसलिफ्ट का नाम का खुलासा कर दिया है, और इसे XUV 3XO (उच्चारण XUV-three-ex-oh) नाम दिया गया है. यह XUV300 का नया अपडेटेड वर्जन है और इसमें महिंद्रा ने ढेर सारे अपडेट किए हैं, खास तौर पर लुक और फीचर्स के मामले में. XUV 3XO का लुक भी पहले से अलग है और इसमें शार्प लुक के साथ नया फ्रंट एंड मिलेगा, साथ ही इसमें नई ग्रिल भी दी गई है. इसमें नए एलईडी डीआरएल भी हैं. इसका बंपर भी बिल्कुल नया है. कुल मिलाकर, इसमें एक नया लुक मिलेगा जो अपडेटेड महिंद्रा एसयूवी डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ एडजस्टमेंट करता है. 


नए फीचर्स होंगे शामिल


पहली झलक में XUV 3XO की नई रियर स्टाइलिंग भी दिखाई देती है, जिसमें पीछे की तरफ फुल वाइड लाइट बार और नया टेलगेट है. XUV400 के उलट नई XUV 3XO की लंबाई 4 मीटर से कम होगी. साथ ही इसमें डार्क ग्रे फिनिश के साथ नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे. इसका इंटीरियर भी नया होगा जिसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन शामिल होगा. इसमें नई कनेक्टेड कार तकनीक फीचर्स जोड़े जाएंगे, लेकिन एक फीचर सेगमेंट में नया होगा, जो कि एक पैनोरमिक सनरूफ है. यह पहली बार होगा जब किसी सब4 मीटर एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा.


पावरट्रेन और मुकाबला


पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा लाइन-अप को ही आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ में अब 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक मिलेगा, जबकि एक मैनुअल और AMT के साथ-साथ अन्य पावरट्रेन विकल्प भी उपलब्ध होंगे. यह नई महिंद्रा एसयूवी टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कंप्टीटर्स से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें -


अब सिर्फ सिंगल टॉप एंड वेरिएंट में मिल पाएगी होंडा सिटी हाइब्रिड, कंपनी ने बंद कर दिया ये मॉडल


इस महीने मारुति की नेक्सा कारों पर मिल रही है भारी छूट, करें डेढ़ लाख रुपये तक की बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI