Volkswagen Golf GTI Launch Date: फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई दुनिया की सबसे लोकप्रिय और आइकॉनिक हॉट हैचबैक में से एक मानी जाती है. अब यह पहली बार CBU (Completely Built Unit) फॉर्म में भारत आ रही है और इसकी लॉन्च डेट 26 मई 2025 तय की गई है. पहले बैच में करीब 150 यूनिट्स भारत लाई जाएंगी.

यदि आप एक स्पोर्टी, स्टाइलिश और टेक-लोडेड हैचबैक की तलाश में हैं, तो यह कार आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है. आइए इस पावरफुल और स्टाइलिश परफॉर्मेंस कार की 5 सबसे खास बातें जानते हैं.

1. वोक्सवैगन की ओरिजिनल हैचबैक

Golf GTI वोक्सवैगन की लाइनअप में हमेशा से एक प्रतिष्ठित नाम रहा है. इसे हॉट हैचबैक सेगमेंट का जनक भी कहा जाता है. भारत में इसे पहली बार आधिकारिक रूप से लाया जा रहा है और यह नई जनरेशन मॉडल है जो अब तक यूरोप और अन्य ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध रही है.

2. इंजन और परफॉर्मेंस

Volkswagen Golf GTI में एक शक्तिशाली 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 265 हॉर्सपावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार केवल 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इसे परफॉर्मेंस कारों की श्रेणी में एक मजबूत दावेदार बनाता है. इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो तेज और स्मूद गियर शिफ्टिंग का अनुभव देता है. इसके साथ ही इसमें पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं, जो ड्राइविंग को और ज्यादा स्पोर्टी और इंटरैक्टिव बनाते हैं.

3. स्पोर्टी एक्सटीरियर डिजाइन

Volkswagen Golf GTI को एक बेहद आक्रामक और स्पोर्टी एक्सटीरियर लुक के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें स्लिम हेडलैम्प्स, X-शेप फॉग लाइट्स और एक इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो कार को सड़क पर एक अलग ही पहचान देती है. इसके अलावा, इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं और पीछे की ओर ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट मिलते हैं, जो इसके परफॉर्मेंस ओरिएंटेड नेचर को दर्शाते हैं.

4. हाई-टेक और प्रीमियम फीचर्स से लैस

Golf GTI में कई आधुनिक और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं जो इसे टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाते हैं. इसमें एक 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. साथ ही, ADAS (Advanced Driver Assistance System), प्लेड सीट डिजाइन, 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और रियर एसी वेंट्स जैसी सुविधाएं इसे एक पूरी तरह से मॉडर्न और कंफर्टेबल कार बनाती हैं.

5. साइज और स्पेस 

Volkswagen Golf GTI एक 5-डोर हैचबैक है जिसकी लंबाई 4,289 मिमी, व्हीलबेस 2,627 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 136 मिमी है. यह साइज शहरी ट्रैफिक में चलाने के लिए काफी बेहतर है, वहीं हाईवे राइड्स में भी यह बेहद स्थिर और संतुलित अनुभव देती है. इसमें 380 लीटर का बूट स्पेस है जिसे जरूरत पड़ने पर 1,257 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Tata Altroz Facelift: स्टाइलिश लुक के साथ टाटा ने लॉन्च की नई 'अल्ट्रोज', फीचर्स में हुआ जबरदस्त बदलाव, जानें कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI