Volkswagen Golf GTI Bookings: वोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कार के भारत में आने की खबर से कार लवर्स की एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है. फॉक्सवैगन ने भारत में Golf GTI की प्री‍ बुकिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, बुकिंग करने से पहले आपको एक क्विज पास करनी होगी.

दरअसल, Volkswagen India ने इस कार को खरीदने के लिए एक 3-स्टेप प्रोसेस लॉन्च किया है. आइए इस लिमिटेड एडिशन कार के अनोखे बुकिंग स्टेप्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

स्टेप 1: बुकिंग से पहले GTI क्विज

Volkswagen ने गोल्फ GTI की बुकिंग की शुरुआत एक क्विज से की है. जी हां, कार खरीदने के लिए पहले आपको एक क्विज देनी होगी, जिसमें GTI से जुड़े कुल 5 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें कम से कम 4 सही जवाब देना जरूरी है. अगर आप ये क्विज पास कर लेते हैं, तभी आप अगले स्टेप में एंट्री पा सकते हैं. यह तरीका न सिर्फ फैंस को इंगेज करता है, बल्कि GTI के असली शौकीनों को फिल्टर भी करता है – यानी जो सच में कार के दीवाने हैं, वही इसे खरीदने की दौड़ में आगे बढ़ सकते हैं.

स्टेप 2: बुकिंग अमाउंट और कलर सेलेक्शन

क्विज पास करने के बाद अगला स्टेप है 2,65,370 की बुकिंग अमाउंट भरना. ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए सिर्फ 15 मिनट का समय मिलेगा. इस दौरान आपको कार का कलर भी चुनना होगा. 

स्टेप 3: रिजर्व लिस्ट में नाम

पेमेंट सफल होते ही आपका नाम रिजर्व लिस्ट में जुड़ जाता है, लेकिन इस लिस्ट में नाम आना ही फाइनल बुकिंग नहीं है. Volkswagen ने साफ कहा है कि हर कोई GTI नहीं खरीद सकेगा – चुनिंदा लोगों को ही यह मौका मिलेगा. यानी यह लिमिटेड एडिशन कार है, जिसकी ओनरशिप भी लिमिटेड होगी.

कैसे हैं परफॉर्मेंस ?

Golf GTI सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त है. इसमें मिलता है 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन, जो 261bhp की ताकत और 370Nm का टॉर्क देता है. इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है और यह कार सिर्फ 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिटेड) है. यह कार तेज है, मजबूत है और एक परफॉर्मेंस फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं.

Volkswagen ने अभी तक यह नहीं बताया कि भारत में GTI की कितनी यूनिट्स आएंगी, लेकिन इतना जरूर कहा है कि यह लिमिटेड एडिशन होगी. इसका मतलब है कि कार की यूनिकनेस और एक्सक्लूसिव फील बनी रहेगी. कीमत की बात करें, तो अनुमान है कि GTI भारत में लगभग 50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है.

ये भी पढ़ें: 5.8 लाख किलोमीटर चलाकर इस शख्स ने EV से बचा लिए 18.2 लाख रुपये, बैटरी हेल्थ अभी भी 88 फीसदी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI