Volkswagen Golf GTI Launching Soon: फॉक्सवैगन इंडिया टिगुआन न्यू जनरेशन R-Line कार को 14 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है, जिसको लेकर ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है. फॉक्सवैगन इंडिया ने यह भी घोषणा की है कि वह Golf GTI MK 8.5 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी की इस कार को ऑनलाइन बेचा जाएगा, जिसे आप शोरूम जाकर नहीं खरीद पाएंगे. आने वाले हफ्तों में इस कार को लेकर कई डिटेल्स सामने आने वाली हैं.
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI ने इंडियन मार्केट में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इसे 2025 की दूसरी तिमाही के आसपास लॉन्च किया जाएगा. इस कार को CBU रूट के जरिए भारत लाया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉक्सवैगन गोल्फ GTI को पहली बार भारत में लॉन्च किया जा रहा है, जिसके आते ही धूम मचाने की संभावना है.
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI का इंजन
यह कार 2.0L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जोकि काफी दमदार साबित हो सकती है. गोल्फ GTI का यह इंजन 261 bhp की मैक्सिमम पावर और 370 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे बिजली की गति से चलने वाले 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा जाएगा.
14 अप्रैल को लॉन्च होगी Tiguan R-Line
इसके अलावा फॉक्सवैगन की न्यू-जनरेशन टिगुआन आर-लाइन को 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. फॉक्सवैगन की ये कार 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है. इस गाड़ी को ऑल-व्हील ड्राइव मोड में चलाया जाएगा. इस गाड़ी के साथ में प्रो एडप्टिव सस्पेंशन भी लगा मिल सकता है.
फॉक्सवैगन Tiguan के इस न्यू जनरेशन मॉडल को नया स्टाइल दिया गया है. ये कार एक शार्प लुक के साथ आने वाली है. इसके अलावा Tiguan का इंटीरियर भी मॉडर्न लुक के साथ आने वाला है. ये कार MQB EVO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस गाड़ी में एक बड़ी 15.1-इंच की टचस्क्रीन मिलने वाली है
यह भी पढ़ें:-
BYD ने टेस्ला से छीन लिया ताज! इलेक्ट्रिक कार बिक्री के मामले में बनी नंबर-1, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI