BYD Takes Top Spot in Electric Car Race: चीनी ऑटोमोबाइल दिग्गज कार निर्माता कंपनी BYD ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को पीछे छोड़ते हुए इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पहली पोजीशन हासिल की है. खास बात यह है कि बीयाईडी ने साल 2024 में 107 बिलियन डॉलर की बिक्री दर्ज की है, जोकि टेस्ला की 97.7 बिलियन डॉलर की बिक्री से लगभग 11 बिलियन डॉलर ज्यादा है. बीयाईडी को यह सफलता इसकी हाई-एंड टेक्नोलॉजी और दमदार हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के चलते मिली है. 

BYD ने बहुत कम समय में खुद को दुनिया के सामने एक बड़ी EV कंपनी के तौर पर पेश किया है. बड़ी बात यह है कि चीन और यूरोप जैसे बाजारों में कंपनियों की गाड़ियों की खूब डिमांड है. कंपनी हर साल 19 लाख से ज्यादा कारें बना रही है, जिसके बाद इस टारगेट को बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है.

BYD की कारों की क्या है खासियत? 

बीयाईडी की खासियत इसकी टेक्नोलॉजी मानी जाती है. हाल ही में बीयाईडी की तरफ से एक नया व्हीकल आर्किटेक्चर पेश किया गया, जिसकी बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 400 किलोमीटर तक की चार्जिंग दे सकती है. फरवरी 2025 में बीयाईडी ने ग्लोबली 3 लाख 22 हजार 846 कारें सेल की हैं. जोकि पिछले साल की तुलना में 164 फीसदी ग्रोथ है. कंपनी का लक्ष्य साल 2025 में 50-60 लाख कारों को बेचने का है. 

कंपनी की कारों की खास बात ये भी है कि कंपनी ने ADAS को अपने बेसिक मॉडल्स में भी शामिल किया है. टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बेचती है जबकि बीयाईडी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों तरह की कारें बनाती है. हाइब्रिड कारें पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों का कंबाइंड होती हैं. इससे बेहतर माइलेज और किफायती ड्राइविंग अनुभव मिलता है. अगर बीयाईडी इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो आने वाले समय में यही दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी होगी. 

यह भी पढ़ें:-

27 मार्च को लॉन्च होने जा रही Classic 650, क्लासिक 350 की तुलना में मिलेगी कितनी ज्यादा पावर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI