New Arriving SUV Cars: भारत में पिछले एक दशक में SUVs की बिक्री भी बहुत तेजी देखने को मिली है. इस सेगमेंट में अगले कुछ सालों में मारुति, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा, होंडा, फॉक्सवैगन, रेनॉल्ट और निसान कई नए मॉडल्स की लॉन्चिंग करने वाले हैं. प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी स्पेस में 6 नई लॉन्चिंग होने वाली है. चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
निसान एक्स-ट्रेल
निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी भारत में ई-पावर हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी. ग्लोबल मार्केट में यह एसयूवी हल्के और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है. एक्स-ट्रेल 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.8 इंच का एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एडीएएस तकनीक सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.
न्यू-जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर
न्यू-जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर 2024 में भारत आएगी. इसे रेनॉल्ट - निसान के CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. डायमेंशन में यह नई डस्टर अपने पुराने वर्जन से बड़ी होगी. इसमें 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार एसयूवी में 1.3L हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है. साथ ही इसमें एक नया 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है.
टोयोटा कोरोला क्रॉस
टोयोटा, अपनी कोरोला क्रॉस पर आधारित एक नए मॉडल के साथ 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में एक नई एसयूवी लाने वाली है. इसे ग्लोबल-स्पेक TNGA-C प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इनोवा हाइक्रॉस के लिए भी किया जाता है. इसमें नई इनोवा हाइक्रॉस वाला पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जिसमें 2.0L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0L पेट्रोल के साथ सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम मिलता है.
फॉक्सवैगन टेरॉन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फॉक्सवैगन इंडिया 2025 में ऑल-न्यू टेरॉन एसयूवी लाने की योजना बना रही है. इस 7-सीटर एसयूवी को सीकेडी किट के रूप में इंपोर्ट करके भारत में असेंबल किया जाएगा. इसे MQB-A2 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा जिसका इस्तेमाल नए कोडियाक में किया जाता है. इसके चीन-स्पेक मॉडल की लंबाई लगभग 4.6 मीटर है.
मारुति 7-सीटर एसयूवी
मारुति प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में अपना पहला प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर आधारित थ्री-रो एसयूवी पेश करेगी. नई मारुति 7-सीटर एसयूवी लंबी और अधिक स्पेस के साथ आएगी. सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बने इस मॉडल के 1.5 लीटर के15सी पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है. इस नई 7-सीटर एसयूवी का उत्पादन कंपनी के नए खरखौदा प्लांट में किया जाएगा.
होंडा 7-सीटर एसयूवी
होंडा मोटर्स सबकॉम्पैक्ट, मिड साइज और प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में दो नए मॉडल पेश करने वाली है. जबकि होंडा एलीवेट मिडसाइज एसयूवी जुलाई या अगस्त 2023 तक लॉन्च की जाएगी. नई 7-सीटर SUV ग्लोबल-स्पेक में BR-V के समान प्लेटफॉर्म देखने को मिल सकता है. यह से एलिवेट का थ्री- रो वर्जन होगा.
यह भी पढ़ें :- एलन मस्क ने दिखाई दो नयी इलेक्ट्रिक कारों की झलक, एक पर काम शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI