Upcoming Suvs In India: भारतीय मिड-साइज SUV मार्केट में हुंडई क्रेटा का बोलबाला कई वर्षों से कायम है. यह न केवल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, बल्कि हुंडई के लिए भी एक मजबूत बिक्री इंजन बन चुकी है.

हालांकि, अब क्रेटा की बादशाहत को चुनौती देने के लिए तीन नई SUVs बाजार में कदम रखने जा रही हैं, जिन्हें हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. आइए जानते हैं कि ये मोस्ट-अवेटेड मिड-साइज SUV कौन सी हैं और कब तक लॉन्च होंगी.

1. मारुति एस्कुडो

मारुति सुजुकी आगामी 2 से 3 महीनों के भीतर अपनी नई मिड-साइज SUV एस्कुडो को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस मॉडल को कंपनी ने इंटरनली कोडनेम Y17 के नाम से डिवेलप किया है. एस्कुडो को ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच के प्राइस सेगमेंट में पोजिशन किया जाएगा, जिससे वह मिड-रेंज SUV खरीदारों के लिए एक नया ऑप्शन बन सके. 

संभावना है कि इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इस SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है, जिससे इसके साइज और डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

2. टाटा सिएरा

टाटा मोटर्स अपनी आइकोनिक SUV सिएरा को इस साल के अंत में एक नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह SUV ICE यानी पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध होगी. टाटा सिएरा EV को खासतौर पर हुंडई क्रेटा EV जैसे अपकमिंग इलेक्ट्रिक कॉम्पेटिटर्स को चुनौती देने के लिए पेश किया जाएगा. इसकी झलक कंपनी 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहले ही दिखा चुकी है.

डिजाइन की बात करें तो यह कार एक फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम लुक के साथ आएगी, जिसमें मॉडर्न इंटीरियर, अडवांस्ड टेक्नोलॉजी और बेहतर सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे. सबसे खास बात यह है कि सिएरा ICE और EV दोनों पावरट्रेन को एक ही प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करेगी.

3. नई रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट की डस्टर भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट की पहली क्रांतिकारी SUV मानी जाती है, जिसने इस कैटेगरी को नई पहचान दी थी. अब कंपनी इस SUV को नए डिजाइन और प्लेटफॉर्म के साथ 2026 में फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. नई डस्टर में कंपनी कई इंजन विकल्प दे सकती है, जिनमें1.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड यूनिट शामिल हैं. इस नई जनरेशन डस्टर को डेसिया (Dacia) के नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है.

कौन सी SUV कब तक आ सकती है बाजार में?

मारुति एस्कुडो को अगस्त से सितंबर 2025 के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है. वहीं टाटा सिएरा को कंपनी त्योहारी सीजन, यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च कर सकती है. नई रेनॉल्ट डस्टर के लिए ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी लॉन्च 2026 की पहली छमाही में तय की गई है.

ये भी पढ़ें: Manual AC vs Automatic Climate Control: कौन सा AC है आपकी गाड़ी के लिए बेहतर, कार खरीदने से पहले जानें सबकुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI