Manual AC vs Automatic Climate Control: गर्मी के मौसम में कार चलाना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता. ऐसे में कार का AC ही वो चीज़ है जो सफर को आरामदायक बनाता है. आजकल ज्यादातर कारों में मैन्युअल AC आता है, लेकिन कुछ कारों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है.
इस स्थिति में अक्सर लोग इस दुविधा में होते हैं कि उनके लिए कौन-सा विकल्प सही रहेगा-साधारण और किफायती मैनुअल AC या फिर स्मार्ट और सुविधाजनक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल? आइए विस्तार से जानते हैं.
मैनुअल AC सिस्टम
मैनुअल AC सिस्टम वह क्लासिक तकनीक है, जो वर्षों से कारों में उपयोग हो रही है. इसमें टेंपरेचर, फैन स्पीड और एयरफ्लो की दिशा को कंट्रोल करने के लिए तीन नॉब्स दिए जाते हैं. इस सिस्टम में जब भी आपको ठंडक कम या ज्यादा करनी हो या हवा की दिशा बदलनी हो, तो आपको स्वयं ही मैन्युअली कंट्रोल करना पड़ता है. इसके कई फायदे हैं- यह एक किफायती विकल्प है और बजट कारों में आसानी से मिल जाता है. इसके पार्ट्स सरल होते हैं, इसलिए इसकी मेंटेनेंस भी सस्ती होती है. साथ ही, यह ऑटोमैटिक सिस्टम की तुलना में थोड़ा कम फ्यूल खर्च करता है. हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हैं. हर बार मैन्युअली टेंपरेचर को एडजस्ट करना थोड़ा झंझलाने वाला हो सकता है.
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक आधुनिक और स्मार्ट कूलिंग सिस्टम है जो कार के अंदर लगे सेंसर की मदद से काम करता है. यह सेंसर कार के केबिन के टेंपरेचर को मॉनिटर करते हैं और आपकी ओर से सेट किए गए टेंपरेचर को बनाए रखने के लिए खुद-ब-खुद कूलिंग एडजस्ट करते रहते हैं. इसमें आपको सिर्फ एक बार टेम्परेचर सेट करना होता है, उसके बाद यह सिस्टम खुद से काम करता है.
क्या हैं फायदे और नुकसान?
इसके फायदे में शामिल है कि आपको बार-बार कंट्रोल बदलने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि यह एक बार सेट करने पर लगातार एक समान ठंडक बनाए रखता है. लंबी यात्रा में यह बहुत सहायक होता है, खासकर जब कार में परिवार के सदस्य या बच्चे हों. वहीं, इसके कुछ नुकसान भी हैं. यह फीचर मिड या हाई-एंड कारों में ही आता है और इसकी कीमत सामान्य एसी सिस्टम से ज्यादा होती है. इसमें लगे सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की वजह से इसकी मरम्मत भी महंगी पड़ सकती है. साथ ही, यह सिस्टम हमेशा एक्टिव रहने के कारण थोड़ी अधिक फ्यूल खपत कर सकता है.
आपके लिए कौन-सा AC सिस्टम है सही?
अगर सवाल यह है कि आपके लिए कौन सा AC सिस्टम सही है, तो जवाब आपकी जरूरत और बजट पर टिका है. अगर आप रोज शहर में छोटी दूरी की ड्राइव करते हैं और एक सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो मैन्युअल AC आपके लिए अच्छा रहेगा. यह इस्तेमाल में आसान होता है और इसकी सर्विस भी कम खर्च में हो जाती है, लेकिन अगर आपकी ड्राइविंग लंबी होती है, बार-बार टेम्परेचर सेट करना नहीं चाहते, और सफर में ज्यादा आराम चाहिए, तो ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल बेहतर रहेगा। यह अपने आप केबिन का तापमान कंट्रोल करता है और ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI