Nissan-Renault 7 Seater SUV: भारतीय बाजार में 3-रो एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए, मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट-निसान, देश में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में अपनी मिडसाइज कार ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कंपनी जल्द ही नई फ्रोंक्स क्रॉसओवर और जिम्नी ऑफ-रोडर को लॉन्च करने वाली है.  


आने वाली है रेनॉल्ट-निसान की एसयूवी


रेनॉल्ट-निसान ने भी यह खुलासा किया है कि थर्ड जेनरेशन डस्टर बाजार में आने के लिए तैयार हो रही है, जो 2024-25 तक देश में लॉन्च हो सकती है. इस नए मॉडल को कंपनी के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा. जबकि निसान इस प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई मिडसाइज एसयूवी भी तैयार कर रही है. इन कारों का मुकाबला सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara से होगा. 


मारुति लाएगी 7 सीटर एसयूवी


मारुति सुजुकी भी एक नई 7-सीटर एसयूवी (कोडनेम Y17) को तैयार कर रही है. यह 7-सीटर एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. जिस पर ग्रैंड विटारा को बनाया गया है. नई एसयूवी के लिए इसके व्हीलबेस बढ़ाया जाएगा. इस कार का लुक ग्रैंड विटारा से अलग होगा. हालांकि इनका  पावरट्रेन समान ही सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस कार के साथ एक 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा. 


टोयोटा भी लाएगी एक 7 सीटर


यह भी जानकारी मिली है कि टोयोटा एक नई 7-सीटर एसयूवी लाने वाली है, जो टोयोटा के TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर इनोवा हाइक्रॉस को बनाया गया है. इस कार में 2.0L NA पेट्रोल और 2.0L पेट्रोल के साथ मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है.


यह भी पढ़ें :- यामाहा ने अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर को किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI