Upcoming Cars in India: भारत में एसयूवी की डिमांड अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर है, यही वजह है कि पैसेंजर व्हीकल (PV) इंडस्ट्री डीलरों को रिकॉर्ड डिस्पैच दर्ज कर रही है. हालांकि, एक सेगमेंट ऐसा है जिसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो कि छोटी कार/हैचबैक सेगमेंट है. इसके बावजूद, इंडस्ट्री को उम्मीद है कि अगले 2-3 सालों में छोटी कारों की बिक्री में उछाल आएगी. इस साल कम से कम पांच नई छोटी फैमिली कारें लॉन्च होने वाली हैं. आइए जानते हैं इन अपकमिंग मॉडल्स के बारे में. 


न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट/डिजायर


न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट 9 मई को लॉन्च होने वाली है, जबकि नई डिजायर 2024 के त्योहारी सीजन के दौरान आने की उम्मीद है. दोनों मॉडल में अंदर और बाहर बड़े बदलाव होंगे. इनमें सुजुकी का नया 1.2L, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन होगा. माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला यह इंजन मैक्सिमम 81.6PS की पावर और 112Nm का टॉर्क देता है. इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 25.72kmpl है. ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दिया जाएगा. साथ ही इनमें मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले ढेर सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे. 


टाटा अल्ट्रोज रेसर/अल्ट्रोज फेसलिफ्ट


टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक लाइनअप जल्द ही रेसर एडिशन में बाजार में आएगी. हैचबैक के इस स्पोर्टियर वर्जन को दो अलग-अलग डुअल-टोन शेड में देखा गया है. इसमें बोनट और रूफ पर ट्विन रेसिंग स्ट्राइप्स, उभरी हुई फ्रंट ग्रिल, फ्रंट फेंडर पर "रेसर" बैजिंग और नए डिज़ाइन किए गए 16-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे. इंटीरियर में अल्ट्रोज रेसर में कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री और सीटों पर उभरा हुआ “रेसर” लोगो मिल सकता है. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120bhp और 170Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सेटअप के साथ आएगा. इसके अलावा अल्ट्रोज़ हैचबैक को 2024 में फेसलिफ्ट अपडेट भी मिलेगा. इसमें कुछ नए एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा. हालांकि इसके इंजन सेटअप को मौजूदा मॉडल के समान रखा जाएगा. 


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट


जापानी ऑटोमेकर की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को इस साल अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है. फेसलिफ्टेड वर्जन के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड शामिल होने की संभावना है. इसमें 1.0L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और CNG के साथ समान पावरट्रेन बरकरार रहने की उम्मीद है.


अपडेटेड मैग्नाइट में नई सीट अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड इंटीरियर थीम मिल सकती है, जबकि कई फीचर्स मौजूदा मॉडल से लिए जा सकते हैं. मौजूदा मैग्नाइट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.


यह भी पढ़ें -


 नए वित्त वर्ष के पहले महीने में सपाट रही वाहनों की बिक्री, PV की सेल में मामूली बढ़त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI