Upcoming Cars in 2024: 2023 में ज्यादातर कार निर्माताओं की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने के साथ अब 2024 के कई नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन लग्जरी एसयूवी और एमपीवी, अपडेटेड फ्लैगशिप और बिल्ट-फ्रॉम-स्क्रैच ईवी सहित कई नई कारें शामिल होंगी. आइए जानते हैं इन आने वाली कारों के बारे में. 


महिंद्रा थार 5-डोर


स्टैंडर्ड 3 डोर थार की रिकॉर्ड सफलता के बाद एक बड़ा 5-डोर वेरिएंट लंबे व्हीलबेस के साथ जल्द बाजार में आएगा. थार 5-डोर को 4x4 और 4x2 दोनों रूपों में बेचा जाएगा. इसे अगस्त 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी अनुमानित शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16 लाख रुपये  होने की संभावना है.


मारुति सुजुकी ईवीएक्स


भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली ईवी लॉन्च करने वाली है. इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इसमें लगभग 500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है. इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 20-25 लाख रुपये है.


मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी


जी-वैगन की पॉपुलर और सफलता के बाद अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक मॉडल ईक्यूजी को भारत में लाने वाली है. इसके जून 2025 में बाजार में आने की संभावना है. इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 3.05 करोड़ रुपये है. 


लेक्सस एलएम


टोयोटा वेलफायर की तरह ही लग्जरी सुविधाओं से लैस लेक्सस एलएम भी बाजार में आने वाली है. 3.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली यह एमपीवी मार्च 2024 में आने की संभावना इसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है. 


किआ EV9


किआ ने भले ही फ्यूचरिस्टिक EV6 पेश किया है, लेकिन असली खासियत इसकी फ्लैगशिप EV9 SUV है. 5 मीटर से ज्यादा लंबी, EV9 एक बड़ी एसयूवी है. एसयूवी में 99.8 kWh के बैटरी पैक से साथ 490 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


ऑडी Q8 ई-ट्रॉन


दुनियाभर में ऑडी क्यू6-ई ट्रॉन के अनावरण का इंतजार किया जा सकता है. ऑडी के 2025 तक भारत में ई-एसयूवी लाने की संभावना नहीं है. इसके स्थान पर, हमें ब्रांड के इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप; क्यू8 ई-ट्रॉन का एक लेटेस्ट वर्जन मिलेगा. इसे अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 1.07 करोड़ रुपये - 1.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.


स्कोडा एन्याक iV


स्कोडा ईवी सेगमेंट में पकड़ बना रही है, जिसके लिए वह भारत के ईवी बाजार में Enyaq iV लाने वाली है. इसे मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ एलडब्ल्यूबी


बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने इलेक्ट्रिक मॉडल i5 के साथ नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है. इलेक्ट्रिक i5 में 81.2 kWh की बैटरी होगी, जो सिंगल मोटर और रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी. इसके मई 2024में लॉन्च होने की संभावना है. इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


फेरारी पुरोसांगु


फ़ेरारी की पुरोसांग्यू भी भारतीय बाजार में आने वाली है. यह आधुनिक समय के लिए एक प्योर फ़ेरारी GT है. इसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 5 करोड़ रुपये है.


फोर्ड एंडेवर


फोर्ड की प्रतिष्ठित एंडेवर एक बार फिर से बाजार में आने वाली है. इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से होगा. नई एंडेवर सीकेडी यूनिट के तौर पर भारत में आएगी, जिससे यह काफी महंगी हो जाएगी. इसे अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें -


Upcoming Electric SUVs: जल्द भारत में आने वाली हैं दो नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी, आपको किसका है इंतजार?


Upcoming Mid Size SUV: जल्द बाजार में आने वाली हैं 3 नई मिड साइज एसयूवी, जानिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स


Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने 25 हजार रुपये घटाए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम, घर लाने का है सही मौका!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI