Car launch In February 2025: भारत में फरवरी 2025 में कई नई कारों की एंट्री होने वाली है. अगले दो दिन में ही तीन शानदार कारें बाजार में कदम रखने वाली हैं. इनमें ऑडी, BYD और एमजी मोटर की गाड़ियां शामिल हैं. इन गाड़ियों की कीमत लाखों से करोड़ों रुपये तक रहने वाली है. आइए जानते हैं कि अगले दो दिन में कौन कौन सी कार लॉन्च होंगी और उनकी कीमत क्या हो सकती है.
Audi RS Q8 2025
ऑडी RS Q8 का फेसलिफ्ट मॉडल 17 फरवरी को लॉन्च हो सकता है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है. इस गाड़ी में 3998 cc, 8-सिलेंडर इंजन लगा मिलेगा, जिसके साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा होगा. ऑडी की इस कार की कीमत 2.30 करोड़ रुपये हो सकती है. अगर ये कार इस कीमत के साथ लॉन्च होती है, तो ये ऑडी की भारत में सबसे महंगी गाड़ियों में से एक होगी.
BYD Sealion 7
BYD Sealion 7 एक इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में पांच लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. ये कार 82.56 kWh के बैटरी पैक के साथ मार्केट में आ सकती है. इस कार में लगे इंजन से 308 bhp की पावर मिलेगी और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होगा. इस गाड़ी में 500 लीटर का बूट-स्पेस मिल सकता है. BYD की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 567 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 11 एयरबैग्स लगे मिलने वाले हैं. ये ईवी 45 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है. इस कार को 17 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है.
MG Majestor
एमजी मोटर्स की नई कार मैजेस्टर (Majestor) भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. ये कार जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी शोकेस की गई. अब ये 18 फरवरी को इंडियन मार्केट में कदम रखने जा रही है. ये एक डीजल इंजन कार है. इस कार की कीमत 46 लाख रुपये के करीब हो सकती है. ये कार टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें
Mahindra XEV 9e और BE 6 की बुकिंग खुलते ही मच गया धमाल, एक ही दिन में बिक गई 30 हजार से ज्यादा EVs
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI