Mahindra EVs First Day Booking: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों XEV 9e और BE 6 के लिए शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 से बुकिंग शुरू हुई. इन इलेक्ट्रिक कारों की पहले दिन की बुकिंग ने मार्केट में इन EVs का क्रेज बताया है. इन इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए पहले ही दिन 30 हजार से ज्यादा मॉडल की बुकिंग हुई. महिंद्रा की ये दोनों इलेक्ट्रिक कार Inglo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं.

एक दिन में 30 हजार से ज्यादा बुकिंग

महिंद्रा के लिए इन इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग ने इतिहास रच दिया. देखा जाए तो साल 2024 में एक तरफ जहां टोटल एक लाख गाड़ियों की सेल हुई थी, वहीं इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की एक दिन बुकिंग ने ही 30 हजार का आंकड़ा पार कर दिया. XEV 9e और BE 6 के लिए पहले दिन टोटल 30,179 यूनिट की बुकिंग हुई, जिसमें 56 फीसदी XEV 9e को लिए और 44 फीसदी बुकिंग BE 6 के लिए आई. देखा जाए को इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में ज्यादा फर्क नहीं है.

Mahindra के किस मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड?

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट 79 kWh के लिए हुई है. इन इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग का 73 फीसदी हिस्सा टॉप एंड पैक 3 के लिए है. महिंद्रा BE 6 के इस बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपये है. वहीं महिंद्रा XEV 9e के टॉप वेरिएंट (79 kWh) की कीमत 31.50 लाख रुपये है.

महिंद्रा की ईवी में बड़े बैटरी पैक 79 kWh के मॉडल की रेंज भी ज्यादा है. BE 6 इस बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 656 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं XEV 9e एक बार चार्ज करने पर 682 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके साथ ही ये गाड़ियां बैटरी पैक के लिए लाइफटाइम वारंटी के साथ मार्केट में लाई गई हैं. महिंद्रा मार्च 2025 से इन इलेक्ट्रिक कारों के टॉप-एंड मॉडल्स को डिलीवर करने वाली है.

यह भी पढ़ें

एक लाख रुपये सस्ती हो गई Kawasaki की ये बाइक, नए मॉडल के फीचर्स में आया बड़ा अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI