EV Subsidy Portal: यूपी में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को सब्सिडी का फायदा पहुंचाने के लिए के लिए, योगी सरकार ने आज यानि बुधवार को सब्सिडी पोर्टल upevsubsidy.in की शुरुआत कर दी. जिसके चलते 14 अक्टूबर 2022 के बाद से इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक इस पोर्टल पर जाकर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जिसके लिए 4-लेवल का वेरिफिकेशन पूरा करना होगा और इसके पूरा होते ही सब्सिडी ईवी मालिक के बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. सरकार अपने इस प्रयास के जरिये उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है.


4-लेवल वेरिफिकेशन


उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति, 2022 के तहत, सब्सिडी प्रोत्साहन योजना का लाभ कुछ शर्तों के साथ लिया जा सकेगा. जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी दी जाएगी, वो 14 अक्टूबर 2022 के बाद खरीदी हुई होनी चाहिए. साथ इसका लाभ 13 अक्टूबर 2023 तक लिया जा सकेगा. सब्सिडी लेने के लिए वेबपोर्टल upevsubsidy.in पर अप्लाई करना होगा. 


सरकार की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, पोर्टल पर अप्लाई करने के बाद चार लेवल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसमें पहला वेरिफिकेशन डीलर के लेवल पर होगा, बाद में रजिस्ट्रेशन और फिर डिपार्टमेंट के स्तर पर किया जाएगा और सबसे आखिर में टीआई द्वारा इसका वेरिफिकेशन किया जायेगा. ईवी मालिक द्वारा पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वेरिफिकेशन पूरा होते ही लगभग तीन कार्यदिवस में भागीदार बैंक सब्सिडी ग्राहक के बैंक अकॉउंट ट्रांसफर कर देगा. 


किसे मिलेगी सब्सिडी?


इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी केवल निजी खरीदार को दी जाएगी. हालांकि, सब्सिडी का प्रावधान एग्रीगेटर या फ्लीट ऑपरेटरस के लिए भी है. बिना बैटरी के ईवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कुल सब्सिडी 50 प्रतिशत तक की होगी. फिलहाल सब्सिडी देने की कोई सीमा तय नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें- SUVs with CNG: 10 लाख रुपये के बजट में घर ला सकते हैं ये तीन सीएनजी एसयूवी, माइलेज की भी नहीं होगी टेंशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI