Ultraviolette Tesseract Electric Scooter: अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर फ्यूचरिस्टिक डिजाइन पर बेस्ड है. कंपनी ने इस ईवी के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. केवल 999 रुपये में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है. ये ईवी कम कीमत में बेहतर रेंज देने का दावा करता है.
कितनी है Ultraviolette Tesseract की रेंज?
अल्ट्रावायलेट Tesseract नेक्स्ट जनरेशन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस ईवी में लगी मोटर से 20.1 bhp की पावर मिलती है. Tesseract तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मार्केट में आया है- 3.5 kWh, 5 kWh और 6 kWh. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.5 kWh के बैटरी पैक के साथ 162 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. वहीं 6 kWh के बड़े बैटरी पैक से 261 किलोमीटर की रेंज देने का दावा कंपनी ने किया है.
Ultraviolette Tesseract के फीचर्स
अल्ट्रावायलेट के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओमनिसेंस मिरर के साथ इंटीग्रेटेड रडार और डैशकैम का फीचर दिया गया है, जो कि किसी भी ईवी में पहली बार दिया जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में एलईडी DRLs के साथ डुअल प्रोजेक्टर लैम्प्स लगी हैं. इस स्कूटर में 7-इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज, ओवरटेकिंग असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ रियल टाइम अलर्ट का फीचर भी दिया जा रहा है.
Tesseract की कीमत
अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 1.2 लाख रुपये रखी गई है, जो कि इसके शुरुआती 10 हजार कस्टमर्स के लिए है. इसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस स्कूटर के फर्स्ट लुक और प्राइसिंग को देखते हुए इसे एक बेहतर टू-व्हीलर कहा जा सकता है. कंपनी इस स्कूटर को डिलीवरी अगले साल 2026 की शुरुआत में कर सकती है.
यह भी पढ़ें
Honda Activa के बाद अब महंगा हो गया TVS Jupiter, इस नए अपडेट के बाद क्या हो गई नई कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI