Morocco News: क्या किसी सरकार से सवाल करना गलत है? क्या सरकार से इस पर सवाल करना गलत है कि आपने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए क्या किया? दरअसल एक कार्यकर्ता को यही सवाल करना भारी पड़ गया. ये मामला मुस्लिम देश मोरक्को से सामने आया है.
मोरक्को में भूकंप पीड़ितों की आवाज उठाने वाले सईद ऐत महदी को पहले तीन महीने की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद अब कोर्ट में हुई अपील के बाद इसे बढाकर एक साल कर दिया गया है. आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.
जानें क्या है पूरा मामला
2023 में आए भूकंप पीड़ितों के लिए एक समूह का नेतृत्व करने वाले ऐत महदी को सरकार की नीतियों की आलोचना करने के बाद 23 दिसंबर से हिरासत में रखा गया है. जनवरी में माराकेच की एक अदालत ने उन्हें मानहानि, अपमान और निजता का उल्लंघन करने के उद्देश्य से झूठे आरोपों के लिए तीन महीने की जेल की सजा सुनाई थी. मंगलवार को माराकेच की अपील अदालत ने सजा को बढ़ाके एक साल कर दिया.
इस सजा को लेकर वकील मोहम्मद एल ग़ालौसी ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि ये बहुत कठोर और चौंकाने वाला फैसला था. इस मामले में तीन अन्य लोगों को शुरू में बरी कर दिया गया था, लेकिन अब सार्वजनिक अधिकारियों का अपमान करने के लिए प्रत्येक को चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई.
सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा हुआ था मामला
वकील मोहम्मद एल ग़ालौसी ने एएफपी को बताया कि ये मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर था, जिसे स्थानीय अधिकारियों ने आपत्तिजनक माना था. इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कर लिया था.
गौरतलब है कि माराकेच के दक्षिण में स्थित एल हाउज़ प्रांत में सितंबर 2023 में एक विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप की वजह से 3,000 लोगों की मौत हो गई थी और 5,600 घायल हो गए थे. इस भूकंप की वजह से एटलस पर्वतों में लगभग 60,000 घर भी नष्ट हो गए थे.