ऑटो कंपनी TVS मोटर ने 40 साल पूरे होने के मौके पर अपनी मोपेड XL100 का Winner Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम में 49,599 रुपये तय की गई है. इस नई मोपेड में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लेटेस्ट फीचर्स ऐड किए गए हैं. इसे 6 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसके बेस वेरिएंट की प्राइस 40,990 रुपये रखी गई है.


डिजाइन और फीचर्स
XL100 i-Touch स्पेशल एडिशन के मुकाबले नए Winner एडिशन की कीमत 400 रुपये ज्यादा है. हालांकि, स्पेशल एडिशन की तुलना में नए वेरिएंट में कस्टमर्स को नया और प्रीमियम ब्लू पेंट और स्पेशल बॉडी ग्राफिक्स मिलेगा. TVS XL100 Winner एडिशन में क्रोम फिनिश रियर व्यू मिरर दिए गए हैं. साथ ही इसके एग्जॉस्ट में भी क्रोम फिनिशिंग है. ये ब्लैक की जगह बेज फिनिश प्लास्टिक पैनल्स से लैस है.


दिया गया है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
इसमें मैटल फर्शबोर्ड दिया गया है. इस नए एडिशन में डुअल टोन बेज और ब्राउंट सीट कवर है. इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. TVS XL100 टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में हाईड्रॉलिक शॉक्स से लैस है. इस मोपेड के फ्रंट और रियर में 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इसका वजन 89 किलो है, वहीं ये 130 किलो तक वजन झेल सकती है.


इंजन
TVS XL100 के Winner एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें पावर के लिए 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये मोपेड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 4.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 6.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें बीएस6 इंजन दिया गया है. इसका बीएस 6 मॉडल पहले की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा माइलेज और पिकअप देता है.


ये भी पढे़ं


Honda Grazia का स्पोर्ट्स एडिशन भारत में लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स के साथ नया लुक भी शानदार-माइलेज भी जानदार

TVS की इस बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर, अब कम कीमत में ला सकेंगे घर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI