ट्रैफिक नियमों में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है. अभी तक ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाता था, लेकिन अब सड़क परिवहन मंत्रालय इस तरह ट्रैफिक नियमों में संशोधन की तैयारी कर रहा है. नए नियम के लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस को इनबाउंड नहीं कर पाएगी. यानि अगर आप किसी ट्रैफिक नियम को तोड़ते हैं तो आपको सिर्फ उसका जुर्माना देना होगा. इस नियम से चालकों को काफी राहत मिलेगी. सरकार वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए ऐसी योजना बना रहा है.
हाल ही में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद कुछ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए इनबॉउंड करने का नियम है. यानी अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका लाइसेंस जब्त तक कर संबंधित ट्रैफिक कार्यालय में जमा करा देती है. आप इसे 3 महीने बाद ही वापस पा सकते है.
हालांकि इस नियम से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. खासकर उन लोगों को जो एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर करते हैं. ऐसे में जहां आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा होगा पुलिस उसी राज्य, जिला, शहर में आपका लाइसेंस इनबॉउंड कर लेती है. ऐसी स्थिति में आप 3 महीने तक गाड़ी नहीं चला सकते. आपकी अवधि खत्म होने पर आपको उसी शहर में जाकर अपना लाइसेंस वापस लेना पड़ता है. ये पूरी प्रक्रिया काफी जटिल है और इसमें काफी समय भी लगता है. इस पूरी स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी ट्रांसपोर्टर्स को होती है.
ऐसे में अगर सरकार जल्द ही नया नियम लागू करती है तो इससे आम लोगों को भारी राहत मिलेगी. ऐसा भी कई बार होता है जब चालक अनजाने में ट्रैफिक नियम तोड़ देते हैं और उनका लाइसेंस कैंसिल हो जाता है. इस तरह नया नियम आने पर आपको सिर्फ नियम के उल्लंघन ने मुताबिक जुर्माना देना होगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI